9 .10 जनवरी को 15 से 20 मरीजों को लगाए जाएंगे निशुल्क पेसमेकर
अब तक 28 साल में 735 पेसमेकर लगाकर मरीजों को मिला नया जीवन दान
मेरठ। आगामी 9 .10 जनवरी को सुशीला जंसवत राय स्पेशलिटी अस्पताल में पेसमेकर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 15 से 20 मरीजों को निशुल्क पेसमेकर लगाए जाएंगे ।
मीडिया को जानकारी देते हुए अस्पताल के निदेशक डा. राजीव अग्रवाल ने बताया 24 साल पूर्व उन्हें यह रास्ता डा एस कुमार ने दिखाया था तब से बोस्टन कार्डियक फाउडेशन के संरक्षक डा सलिल मिडढा इस अभियान को जारी रखे हुए है। उन्होंने बताया बाजार में डेढ से चार लाख रूपये की लागत वाले पेसमेकर आगामी 9 .10 जनवरी को निशुल्क मरीजों को लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया यह लगातार 28 वां कैंप है।
उन्होनें बताया कि जसवंत राय स्पेशलिटी अस्पताल में अब तक लगभग अधिकतम फ्री 735 पेसमेकर लगाए जा चुके हैं। जो पश्चिम उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ी उपलब्धि है। डॉ. राजीव अग्रवाल (कार्डियो चैरिटी ) ने बताया कि इस कैंप में 15 से 20 गरीब, जरूरतमंद मरीजों को पेस मेकर लगाए जाएंगे। पेसमेकर हॉस्पिटल चार्जेस जांच और - डॉक्टर के फीस का खर्चा संयुक्त रूप से यह दोनों संस्थाएं उठाएंगी। डॉ राजीव अग्रवाल ने बताया कि सभी जरूरतमरीजों को दवाइयां, अस्पताल तथा स्वस्थ रहने के उपरान्त भी मेडिकल फॉलोअप फ्री किया जाएगा।
उन्हाेंने बताया कि बदलते परिवेश में दिल के रोगियों की संख्या में तेजी से बढोत्तरी हो रही है। उन्होंने बताया कि पेसमेकर आंखों के चश्ने की तरह कार्य करता है। इसके बाद मरीजों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है। एक पेसमेकर कम से कम दस से 15 साल तक काम करता है। जरूरत पड़ने पर इसे बदला भी जा सकता है। उन्होेंने अपील करते हुए कहा कि ऐसे रोगी जिनकी दिल धड़कनों की रफ्तार कम हो रही है। वह अपना रजिट्रेशन करा सकते है।


No comments:
Post a Comment