14वें हेमा कोहली मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में सीनियवर वर्ग के मैच आज से

-- बुलंदशहर, अमृतसर, हरियाणा से मेरठ पहुंची टीम, आईटीआई साकेत में होंगे मैच

मेरठ। आईटीआई साकेत क्रिकेट एकेडमी और गुरु तेग बहादुर क्रिकेट एकेडमी में चल रहे 14वें हेमा कोहली मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार से सीनियर वर्ग के मैच खेले जाएंगे। टूर्नामेंट में हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश आदि जगहों से टीम प्रतिभाग कर रही हैं। रविवार को सभी टीम आईटीआई साकेत क्रिकेट मैदान पहुंची।

आयोजन सचिव व क्रिकेट कोच अतहर अली ने बताया कि सब जूनियर वर्ग के बाद अब सीनियर वर्ग के मैच शुरू हो रहे हैं। टूर्नामेंट के इस वर्ग में राजपूत वॉरियर्स अमृतसर, नेशनल क्रिकेट एकेडमी बुलंदशहर, मेरठ चैंपियंस, राजपूत वॉरियर्स अमृतसर ब्लू, हरियाणा इलेवन समेत आदि टीम मेरठ पहुंच चुकी हैं। सोमवार को मुख्य अतिथि व आयोजन अध्यक्ष विवेक कोहली के द्वारा सीनियर वर्ग के टूर्नामेंट की शुरूआत की जाएगी। उन्होंने बताया कि सीनियर वर्ग में विजेता व उप विजेता टीम को नगद धनराशि और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा। सभी टीम के खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए जाएंगे। इस दौरान आईटीआई के प्रधानाचार्य संजीव कुमार, कुलदीप, अर्जुन कोहली आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts