आईआईएमटी विवि में अरुण ऋषिः स्वर्गीयः बताएंगे बिना दवा स्वस्थ रहने के उपाय
- बीते 46 सालों में एक भी दिन बीमार नहीं पड़े हैं अरुण ऋषि
मेरठ। आपकी आंखें 100 वर्षों तक देख सकेंगी, आपके कान 100 वर्षों तक सुन सकेंगे, आपका हृदय 100 वर्षों तक धड़कता रहेगा और शरीर के सभी अंग जीवन के अंत तक पूरी दक्षता के साथ आपकी सेवा करते रहेंगे। यह होगा कैसे, आईआईएमटी विश्वविद्यालय में होने जा रहे कार्यक्रम में यह बताएंगे आयुष्यमानभव ट्रस्ट उज्जैन के संस्थापक 72 वर्षीय अरुण ऋषिः स्वर्गीयः जो 46 सालों में एक भी दिन बीमार नहीं पड़े।
आईआईएमटी विवि के भव्य ऑडिटोरियम में आगामी 6 जनवरी 2026 को आपके अनमोल स्वास्थ्य के नाम कार्यक्रम का आयोजन दोपहर 11.30 बजे से आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम को संबोधित करेंगे मशहूर वक्ता आयुष्यमानभव ट्रस्ट उज्जैन के संस्थापक 72 वर्षीय अरुण ऋषिः स्वर्गीयः जी अरुण ऋषिः स्वर्गीयः जी विश्व का आठवां अजूबा और विश्व के एकमात्र उद्योगपति हैं जिन्होंने टूथब्रश, टूथपेस्ट, चाय, कॉफी, शेविंग क्रीम, साबुन, शैम्पू, सौंदर्य प्रसाधन, कृत्रिम कोल्ड ड्रिंक्स, पान गुटखा, सिगरेट और शराब का इस्तेमाल नहीं किया है। इन सभी उत्पादों का इस्तेमाल न करने के कारण उन्हें 1979 से कभी भी किसी दवा की आवश्यकता नहीं पड़ी। वह बीते 46 सालों में एक भी दिन बीमार नहीं पड़े हैं।
आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति योगेश मोहनजी गुप्ता ने बताया की हमारे शरीर के 42 अंग (32 दांत, 2 हाथ, 2 पैर,2 कान, 2 आंखें, 1 नाक, 1 जीभ) 100 वर्षों के लिए बने हैं। लेकिन ज्ञान की कमी और रखरखाव की कमी के कारण हम इन्हें मात्र 50-60 वर्षों में ही नष्ट कर देते हैं। आगामी 6 जनवरी को होने जा रहे कार्यक्रम में अरुण ऋषिः स्वर्गीयः जी आपको स्वस्थ जीवन जीने और शरीर के अंगों का सही रखरखाव करने के तरीके बताएंगें। अरुण ऋषिः स्वर्गीयः जी के बताए मार्ग पर चलकर आप बिना बीमार पड़े स्वस्थ और प्रसन्न जीवन व्यतीत करने में सक्षम होंगे।


No comments:
Post a Comment