66 करोड़ रूपये सरकार पूर्व विधायक संगीत सोम पर सरकार खर्च कर चूकी है- अतुल प्रधान 

सपा विधायक अतुल प्रधान ने संगीत सोम पर बोला तींखा हमला 

 बाेले मीट फैक्ट्री चलाने वाला करता है हिंदूत्व की बात 

 मेरठ। सरधना से सपा विधायक अतुल प्रधान ने बुधवार को मीडिया के समक्ष पूर्व विधायक संगीत सोम पर करारा हमला बोलते हुए गंभीर आरोप लगाए है। उन्होंने संगीत सोम पर आरोप लगाते हुए कहा है कि मीट फैक्ट्री और अवैध करोबार करने वाले हिंदूत्व की बात करते है। अतुल ने संगीत साेम द्वारा हालिया दिए गये बयानों पर सवााल उठाते हुए उन्हें आढे हाथों लिया है।

 अपने आवास पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा पूर्व विधायक संगीत सोम जो खुद काे हिंदूवादी नेता कहते फिरते है। उनकी खुद की कई मीट फैक्टियां चल रही है। जिसमें वे व उन पत्नी डायरेक्टर के पद विराजमान है। उन्होनें इस सबंध में दस्तावेज दिखाए। इतना नहीं पंजाब में उनके शराब फैक्ट्री चल रही है। उन्होंने कहा संगीत सोम की सुरक्षा पर अभी तक केन्द्र व राज्य सरकार 66 करोड रूपये खर्च कर चुकी है। उन्होंने बताया कैंट क्षेत्र में विधायक रहते  हुए संगीत सोम पर ग्रनेड से हमला हुआ है। लेकिन जांच आज तक नहीं हुई है। आखिरी  किस कारण से आज तक जांच नहीं की गयी। उन्होंने संगीत साेम को नसीहत देते हुए कहा पहले वह अपने कामों पर ध्यान देना चाहिए फिर हिंदुत्व की बात करनी चाहिए । उन्होनें सोम को हाल में बांग्लादेश से मिली धमकी पर बोलते हुए कहा कि उनकी सुरक्षा में लगे गार्ड का रिनीवल होना है। कही सुरक्षा हटा न ली जाए यह कहानी रची गयी। उन्होनें केन्द्र व राज्य सरकार से संगीत के मामले जांच करने की मांग की है। उनका कहना है उन्होनें जो दस्तावेज प्रस्तुत किए अगर वह उसे गलत साबित कर उन पर मानहानि का दावा करे। 

  बांग्लादेश पर बाेलते हुए उन्होनें कहा बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे लगातार हमले की कडी निदां करते हुए कहा वह इसका विरोध करते है। उन्होनें कहा विधान सभा सत्र में उन्होनें विपक्षी होने के बाद  कडा विरोध किया था। उन्होनें कहा केन्द्र सरकार को चाहिए वह बांग्लादेश से संबध को समाप्त कर ले। उन्होंने जब सब खालिदा बेगम जब से भारत की शरण मे है। तब से ज्यादा हमले हिंदुाओं पर बढे है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts