स्वास्थ्य कर्मियों को किया जागरूक 

 मेरठ। नगरीय स्वास्थ्य केन्द्र राजेन्द्र नगर में जिला विधिक सेवा अथारिटी के त्तत्वधाान में जागरूक कार्यक्रम किया गया।  जिसमें अपर जिला जल रमेश खुशवाहा द्वारा स्वास्थ्य कर्मियों को उनको मिलने वाले अधिकारी के प्रति जागरूक किया गया। इस दाैरान सामाजिक संस्थाओ द्वारा नुक्कड नाटक के माध्यम से अधिकारों से किस प्रकार लड़ा जाता है। नाटक के माध्यम से प्रस्तुतिकरण किया गया। 

अपर जिला जज रमेश कुशवाहा ने बताया कार्यस्थल पर किसी प्रकार का नशा न करे। कार्यस्थल पर कार्य करने वाली  अपने अधिकारों के प्रति सचेत रहे। अगर किसी के साथ हरेसमैंट होता है तो उसका पुरजाेर विरोध करे। केन्द्रीय सरकार की ओर से महिलाओं व पुरूषों को कानूनी अधिकारी मिले है। इस दौरान नशा मुक्ति के लिए  जिला सारक्षता प्राधिकरण  द्वारा नुक्क्ड नाटक का आयोजन किया। इस मौके पर डा रजत कुमार, चिकित्सा प्रभारी डा रिऋा गुप्ता ,सामाजिक संगठन टीआई फाउनडैशन , ग्रामीण विकास संस्था,वंदना फाउंडेशन मौजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts