आईसीसी ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को दिया बड़ा झटका
भारत में ही खेलने होंगे बांग्लादेश के मैच, वरना होगी बड़ी कार्रवाई
नयी दिल्ली। आईसीसी ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को बड़ा झटका दिया है। सुरक्षा कारणों का हवाला देकर भारत से मैच शिफ्ट करने की उनकी मांग को ठुकरा दिया गया है। आईसीसी ने साफ कहा है कि टीम को भारत आना होगा। नहीं तो प्वाइंट्स का नुकसान होगा। यह विवाद आईपीएल में मुस्तफिजुर रहमान को हटाए जाने के बाद और बढ़ गया था।
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की उस मांग को पूरी तरह से खारिज कर दिया है, जिसमें उन्होंने अपने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के मैच भारत से श्रीलंका शिफ्ट करने की गुहार लगाई थी। ESPN क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, आईसीसी ने बीसीबी को साफ शब्दों में बता दिया है कि सुरक्षा के नाम पर मैच शिफ्ट नहीं किए जाएंगे. मंगलवार को ICC और बीसीबी के बीच एक वर्चुअल मीटिंग हुई थी, जिसमें यह फैसला सुनाया गया। इस फैसले के बाद अब बांग्लादेश टीम के पास भारत आकर खेलने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं बचा है।
आइआईसी का कड़ा संदेश
खेलो या प्वाइंट्स गवाओ रिपोर्ट के अनुसार, ICC ने BCB को दो टूक शब्दों में कह दिया है कि उनकी सीनियर पुरुष टीम को टी20 वर्ल्ड कप के मैच खेलने के लिए भारत की यात्रा करनी ही होगी। अगर बांग्लादेश की टीम भारत आने से मना करती है, तो उन्हें अपने प्वाइंट्स गवाने पड़ेंगे और टूर्नामेंट में उन्हें नुकसान उठाना पड़ेगा। हालांकि, अभी तक आईसीसी या बीसीबी की तरफ से इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि आईसीसी ने अपना रुख साफ कर दिया है।
कोलकाता और मुंबई में है बांग्लादेश का शेड्यूल
टी20 वर्ल्ड कप 2026 का शेड्यूल पहले से तय है. बांग्लादेश को अपना पहला मैच 7 फरवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलना है. इसके बाद 9 फरवरी को उसी मैदान पर उनका मुकाबला इटली से होगा. इसके बाद बांग्लादेश को इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम से भी कोलकाता में ही भिड़ना है. इन मैचों के बाद टीम को मुंबई जाना होगा, जहां वानखेड़े स्टेडियम में उनका मुकाबला नेपाल से होगा.
बीसीबी ने दिया था सुरक्षा का हवाला
बीसीबी ने दिया था सुरक्षा का हवाला इससे पहले, बीसीबी ने आईसीसी को एक चिट्ठी लिखकर औपचारिक रूप से निवेदन किया था कि उनके मैच भारत से बाहर कराए जाएं. बीसीबी ने अपने प्रेस रिलीज में कहा था कि बांग्लादेश सरकार की सलाह और मौजूदा हालात को देखते हुए, खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर चिंता है। बोर्ड ने कहा था कि भारत में उनके दल की सुरक्षा को लेकर बढ़ती चिंताओं के कारण टीम वहां यात्रा नहीं करना चाहती है. बीसीबी चाहता था कि उनके हिस्से के मैच श्रीलंका में कराए जाएं, जो इस टूर्नामेंट का सह-मेजबान है।
IPL से मुस्तफिजुर रहमान की छुट्टी
यह विवाद तब और गहरा हो गया जब कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने आईपीएल 2026 के लिए अपनी टीम से बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को बाहर कर दिया। केकेआर ने यह कदम बीसीसीआई के निर्देश के बाद उठाया। बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने कहा था कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हुए हमलों और मौजूदा हालात को देखते हुए फ्रेंचाइजी को यह निर्देश दिया गया है। मुस्तफिजुर को पिछले साल 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा गया था, लेकिन अब उन्हें रिलीज कर दिया गया है।
राजनीतिक तनाव का क्रिकेट पर असर
क्रिकेट के मैदान पर यह तनाव दरअसल राजनीतिक कारणों से आया है।बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों को निशाना बनाए जाने की घटनाओं के बाद भारत में काफी गुस्सा देखा गया था। इसका असर आईपीएल ऑक्शन और अब वर्ल्ड कप की तैयारियों पर भी दिख रहा है। बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि अगर केकेआर चाहे तो मुस्तफिजुर की जगह किसी दूसरे खिलाड़ी को टीम में शामिल कर सकती है। फिलहाल आईसीसी के फैसले के बाद अब सबकी नजर बीसीबी के अगले कदम पर है कि वो अपनी टीम को भारत भेजते हैं या नहीं।


No comments:
Post a Comment