स्कूलों में 13 और 14 जनवरी की भी छुट्टी
मेरठ। ठंड और शीतलहर ने स्कूलों की टाइमिंग और छुट्टियों में फिर बदलाव करा दिया है। प्रशासन ने छोटे बच्चों की सेहत को प्राथमिकता देते हुए नर्सरी से 9वीं तक की कक्षाओं में छुट्टियां बढ़ाने का फैसला किया है। जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह के आदेश पर 13 और 14 जनवरी को अवकाश घोषित किया गया है। कक्षा 10 से 12 तक के स्कूल पहले की तरह खुलेंगे, लेकिन टाइमिंग बदलकर सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक कर दी गई है। ठंड के बावजूद परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होंगी। किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि आदेश सीबीएसई, आईसीएसई, यूपी बोर्ड और मदरसा बोर्ड सहित जनपद के सभी स्कूलों पर लागू होंगे। नियमों का उल्लंघन करने वाले स्कूलों पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। सर्दी और शीतलहर के चलते स्कूल बंद होने से अभिभावकों ने राहत महसूस की है। छोटे बच्चों में खांसी-जुकाम बढ़ने के मामलों को देखते हुए छुट्टियों को सही कदम माना जा रहा है।
वायु प्रदूषण सेहत पर डाल रहा असर, एक्यूआई रहा 466
शीत लहर, कोहरे के साथ-साथ मेरठ की हवा भी खराब चल रही है। वायु प्रदूषण रेड जोन में खतरनाक स्तर पर चल रहा है। सोमवार को एक्यूआई 466 रहा। इससे सांस, दमा, फेफड़ों, दिल व आंखों के मरीजों की सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है। \मेरठ के कसेरुबक्सर इलाके में सबसे ज्यादा वायु प्रदूषण रहा, यहां एक्यूआई 639 रहा। गंगानगर में एक्यूआई 316, गांधी नगर में 533, जय भीम नगर 302, पल्लवपुरम फेज टू 299 व शास्त्रीनगर में 342 एक्यूआई दर्ज किया गया।


No comments:
Post a Comment