लोहड़ी व मकर संक्रांति पर चारों जिलों में चाक चौबंद रहेगी सुरक्षा
चारों जिलों में 23 राजपत्रित अधिकारी व 1059 पुलिसकर्मी की ड्यूटी लगाई गई
मेरठ। लोहड़ी और मकर संक्रांति को देखते हुए रेंज के चारों जिलों में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए है। पुलिस के साथ-साथ खुफिया विभाग को भी अलर्ट किया गया है। साथ ही सोशल मीडिया पर भी पुलिस की पैनी नजर रहेगी। सुरक्षा के मद्देनजर मेरठ रेंज के चारों जिलों में 23 राजपत्रित अधिकारी व 1059 पुलिसकर्मी की ड्यूटी लगाई गई है।
डीआईजी मेरठ रेंज कलानिधि नैथानी ने बताया, 13 जनवरी को लोहड़ी व 14 जनवरी को मकर संक्रांति का पर्व। इसे हर्षोल्लास एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए रेंज के चारों जिलों के कप्तानों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए है। लोहड़ी पर गुरुद्वारों में सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रभात फेरी निकाली जाती है और मकर संक्रांति पर स्नान व खिचड़ी वितरण के कार्यक्रम आयोजित किए जाते है। सुरक्षा के मद्देनजर रेंज के चारों जिले मेरठ, बागपत, हापुड़ व बुलंदशहर में पांच अपर पुलिस अधीक्षक, 18 सीओ, 57 निरीक्षक, 232 दरोगा, 225 हेड कांस्टेबल, 322 कांस्टेबल और 223 होमगार्ड व पीआरडी के जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने रेंज के सभी थानेदारों को निर्देश दिए है कि लोहड़ी व मकर संक्रांति के पर्व पर स्थानीय स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी के लिए आयोजनकर्ताओं से वार्ता कर कानून व्यवस्था बनाने में सहयोग ले। साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने वाले तत्वों को तत्काल चिन्हित कर उन पर कार्रवाई करें। महत्वपूर्ण घाटों पर जल पुलिस द्वारा स्थानीय गोताखोरों की निरंतर निगरानी कराए। मिश्रित आबादी वाले इलाकों में अधिक फोर्स लगाए। पुलिस बल दंगा निरोधक उपकरण, बॉडी प्रोटेक्टर, हेलमेट आदि से लैस रहे। अफवाहों को रोका जाये और सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखी जाए। अगर कोई अफवाह फैलती है तो तत्काल उसका खंडन कराए और ऐसे असामाजिक तत्व को चिन्हित कर उस पर कड़ी कार्रवाई करें। किसी भी सूरत में सांप्रदायिक सौहार्द को बिगड़ने ना दिया जाए। उन्होंने स्थानीय खुफिया विभाग को भी अलर्ट किया है और हर छोटी बड़ी गतिविधि से अधिकारियों को अवगत कराने के आदेश दिए है।


No comments:
Post a Comment