अनियंत्रित होकर कार रजवाहे में गिरी ,बाल बाल बचा चालक
मेरठ। थाना किठौर क्षेत्र में घने कोहरे के कारण एक कार रजवाहे में गिर गयी। किसी तरह चालक बाल बाल बच गया। राहगीरों शीशा तोड़कर उसे बाहर निकाला।
अंकित गुप्ता निवासी मवाना शनिवार की देर रात कार में सवार होकर फरीदाबाद से अपने घर जा रहा था। वह वहां पर एक टेक्सटाईल कंपनी में कार्यरत है। घना कोहरा होने के दृश्यता बेहद कम थी जिससे कार अनियंत्रित होकर रजवाहे में जा गिरी। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने बिना देर किए शीशा तोड़कर किसी अंकित को कार से सुरक्षित बाहर निकाला। कुछ देर के लिए वहां अफरा तफरी मच गयी। दिन निकलने के बाद रविवार को कार को पुलिस की मदद से बाहर निकाला गया।


No comments:
Post a Comment