खुर्जा-छतारी हाईवे किनारे पांच दुकानें जलकर खाक, लाखों का नुकसान

बुलंदशहर।शिकारपुर कस्बे के खुर्जा-छतारी हाईवे किनारे शनिवार देर रात करीब 12 बजे अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि कुछ ही देर में उसने सड़क किनारे बनी पांच दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया, हालांकि राहत की बात यह रही कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

आग की लपटों से मचा अफरा-तफरी

आग लगते ही आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही सैकड़ों स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए। नगर पंचायत की टीम और स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टरों के जरिए पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग की विकराल लपटों के आगे सभी प्रयास नाकाम रहे।

तीन घंटे की मशक्कत के बाद पाया गया आग पर काबू

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और सीओ डिबाई प्रखर पांडे घटनास्थल पर पहुंचे। बाद में फायर ब्रिगेड की टीम ने पहुंचकर करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया।

यातायात डायवर्ट, तीन घंटे तक रहा असर

आग की वजह से हाईवे पर यातायात प्रभावित रहा। छतारी पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनज़र वाहनों को रोककर वैकल्पिक मार्गों से डायवर्ट किया, जिससे करीब तीन घंटे तक मुख्य मार्ग पर जाम की स्थिति बनी रही।

 इन दुकानों को हुआ भारी नुकसा

मदन सैनी की साइकिल, टायर व पार्ट्स की दुकान

इकबाल खां की बांस-बल्ली व कबाड़ की दुकान, जिसमें रखे करीब 45 हजार रुपये नकद भी जल गए

विनोद प्रजापति की चाय की दुकान

भगवान स्वरूप की ऑटो पार्ट्स की दुकान, जहां खड़ी दो मोटरसाइकिलें भी जल गईं

उमेश यादव की दुकान, जिसमें रखा फर्नीचर व अन्य सामान पूरी तरह नष्ट हो गया

पीड़ित दुकानदारों के अनुसार, सभी दुकानों में रखा पूरा माल जलकर स्वाहा हो गया है।

पीड़ितों ने प्रशासन से की सहायता की मांग

आग लगने के सटीक कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है। वहीं, स्थानीय लोगों और पीड़ित दुकानदारों ने प्रशासन से आर्थिक सहायता और मुआवजे की मांग की है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts