छोटे राम के छात्र का स्टूडेंट प्रोजेक्ट ग्रांट योजना के अंतर्गत चयन
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विवि परिसर स्थित सर छोटू राम इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी संस्थान के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग के बीटेक चतुर्थ वर्ष के छात्र अभिषेक शर्मा (प्रोजेक्ट आईडी–2596) को काउंसिल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, उत्तर प्रदेश की स्टूडेंट प्रोजेक्ट ग्रांट योजना के अंतर्गत चयनित किया गया है।
अभिषेक शर्मा के आइडिया का चयन “AgriSentinel AI: Solar based Smart Farm Protection System Using Laser Fencing and Thermal Imaging with Machine Learning” विषयक परियोजना के लिए हुआ है। यह परियोजना आधुनिक तकनीकों—सोलर एनर्जी, लेज़र फेंसिंग, थर्मल इमेजिंग और मशीन लर्निंग—पर आधारित है, जिसका उद्देश्य किसानों की फसलों को सुरक्षित रखना है।
इस योजना के अंतर्गत अभिषेक शर्मा को 20 हजार रुपये की प्रोजेक्ट ग्रांट प्रदान की गई है। यह प्रोजेक्ट मार्च 2026 तक पूर्ण कर CST-UP को सबमिट किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष पूरे उत्तर प्रदेश से केवल 60 प्रोजेक्ट्स का ही चयन किया गया है, जिनमें SCRIET के छात्र का चयन संस्थान के लिए विशेष उपलब्धि मानी जा रही है।
अपने प्रोजेक्ट के बारे में बताते हुए छात्र अभिषेक शर्मा ने कहा कि“अब तक फसलों की सुरक्षा के लिए बिजली या नुकीले तारों का उपयोग किया जाता था, जिससे जानवरों को नुकसान होता था और यह तरीका इंसानों के लिए भी सुरक्षित नहीं था। मेरे प्रोजेक्ट में इन सभी बातों का ध्यान रखा गया है। इस सिस्टम के माध्यम से किसान अपने खेत की निगरानी कहीं से भी कर सकेगा और बिना नुकसान पहुंचाए फसलों की रक्षा कर पाएगा।”
उन्होंने बताया कि “इस प्रोजेक्ट में मशीन लर्निंग का उपयोग किया गया है, जिसकी मदद से थर्मल कैमरा इंसानों और जानवरों के बीच अंतर पहचान सकेगा और उसी के अनुसार सिस्टम प्रतिक्रिया करेगा। इससे फालतू अलार्म और किसी भी प्रकार की हानि से बचा जा सकेगा।”
इस परियोजना का मार्गदर्शन ईसीई विभाग के वरिष्ठ शिक्षक डॉ. शोभित सक्सेना द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि “CST-UP की यह योजना छात्रों को शोध और नवाचार के लिए प्रोत्साहित करती है। इस तरह के प्रोजेक्ट्स न केवल तकनीकी कौशल बढ़ाते हैं, बल्कि समाज और कृषि क्षेत्र की वास्तविक समस्याओं का समाधान भी प्रस्तुत करते हैं।”
वहीं छाेटू राम के निदेशक प्रो. नीरज सिंघल ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि “यह चयन छोटू राम में विकसित हो रही मजबूत रिसर्च और इनोवेशन संस्कृति का परिणाम है। संस्थान निरंतर छात्रों को व्यावहारिक और समाजोपयोगी शोध के लिए प्रोत्साहित करता है।”
कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला के नेतृत्व में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय शोध, नवाचार और तकनीकी शिक्षा को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की दिशा में निरंतर अग्रसर है।


No comments:
Post a Comment