शादी समारोह में  लग्जरी गाड़ियों पर स्टंट का वीडियो वायरल, पुलिस जांच में जुटी

 मेरठ। थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र में एक शादी समारोह के दौरान लग्जरी कारों पर स्टंटबाजी का एक वीडियो गुरुवार दोपहर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में युवक चलती गाड़ियों की छतों और खिड़कियों पर खड़े होकर स्टंट करते दिख रहे हैं।

वायरल वीडियो में कई युवक गाड़ियों पर खड़े होकर खतरनाक तरीके से स्टंट कर रहे हैं, जबकि कुछ चालक गाड़ियों को 'डिस्को' मोड में चला रहे हैं। इन हरकतों से न केवल स्टंट करने वालों की जान जोखिम में पड़ रही है, बल्कि सड़क पर चल रहे अन्य लोगों की सुरक्षा भी खतरे में आ गई है।इन स्टंट्स के कारण सड़क पर यातायात नियमों का उल्लंघन हुआ और जाम की स्थिति भी बनी। ये गतिविधियां सार्वजनिक सड़कों पर सुरक्षा मानकों और यातायात कानूनों की अनदेखी को दर्शाती हैं।

स्थानीय लोगों ने शादी समारोहों के दौरान इस तरह की घटनाओं पर चिंता व्यक्त की है। इससे पहले भी मेरठ के परतापुर इलाके में शादी समारोह के दौरान लग्जरी गाड़ियों पर स्टंटबाजी के मामले सामने आ चुके हैं, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था

कंकरखेड़ा थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह का कहना है कि वायरल वीडियो अभी उनके संज्ञान में नहीं आया है। वीडियो संज्ञान में आते ही संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts