छात्रा को दौड़ा-दौडा़कर बेल्ट से पीटा

दीवान कॉलेज के सामने बेल्ट निकालकर पिटाई की, गंदी-गंदी गालियां भी दीं

 मेरठ।  दीवान कॉलेज के बाहर एक छात्रा ने दूसरी छात्रा को बेस्ट से दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इसका एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में छात्राएं एक-दूसरे को गालियां भी देती हैं। पुलिस ने वीडियो के आधार पर छात्राओं की पहचान कर कार्रवाई करने की बात कही है।

नेशनल हाईवे-58 पर स्थित दीवान कॉलेज के बाहर हुई इस घटना में पहले दो छात्राओं के बीच कहासुनी हुई। देखते ही देखते यह कहासुनी मारपीट में बदल गई। एक छात्रा ने बेल्ट निकालकर दूसरी पर हमला करना शुरू कर दिया।मारपीट के दौरान छात्राओं ने गाली-गलौज भी की। मौके पर मौजूद कुछ युवकों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन छात्राओं ने किसी की बात नहीं सुनी और मारपीट जारी रखी। इस पूरी घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया गया। जिसके बाद रील बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दी।

वीडियो में देखा जा सकता है कि छात्राओं ने ठंड के कपड़े यानी स्वेटर पहन रखें हैं। इसी वजह से पुलिस भी यहीं मानकर चल रही हैं। वीडियो पुरानी नहीं है, बल्कि कुछ दिनों पहले की है। इसी आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी हैं।

शगुन नाम की लड़की ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल से वीडियो की वायरल

यह वीडियो 'शगुन' नामक एक लड़की ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल से वायरल किया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया। हालांकि, कॉलेज प्रशासन ने अभी तक वीडियो की पुष्टि नहीं की है। पुलिस ने दोहराया है कि वीडियो के आधार पर छात्राओं की पहचान के प्रयास जारी हैं।

पुलिस के अनुसार, बुधवार को परतापुर बाईपास स्थित एमआईटी कॉलेज का दीवान कॉलेज में सेंटर गया था। परीक्षा देकर कॉलेज से बाहर आते समय एक छात्रा ने पास से गुजर रहे एक छात्र पर कंमेंट कर दिया। छात्र के साथ जा रही उसकी प्रेमिका ने कमेंट करने का विरोध किया। इसके बाद दोनों छात्राओं में कहासुनी हो गई।

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कॉलेज के मेन गेट के पास एक छात्रा बेल्ट से दूसरी छात्रा की पिटाई कर रही है। उसने पांच बार बेल्ट मारी। छात्रा खुद को बचाने के लिए भाग रही है, तो दूसरी छात्रा पीछा कर उसे पीट रही है। इस दौरान एक छात्र बीच बचाव करता दिख रहा है।

मौके पर खड़े अन्य छात्र-छात्राएं घटनाक्रम को देख रहे हैं और वीडियो बना रहे हैं। सुरक्षाकर्मी भी खड़े दिखाई दे रहे हैं। वायरल वीडियो को एक युवती द्वारा इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया है। पुलिस का कहना है कि दोनों छात्राओं की जानकारी जुटाई जा रही है, जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts