यूपी बीजेपी अध्यक्ष पंकज चौधरी ने विधायकों को दी चेतावनी

 जाति आधारित राजनीति से रहें दूर

लखनऊ। प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने पार्टी के जनप्रतिनिधियों को सख्त हिदायत दी है कि वे किसी भी प्रकार की नकारात्मक या जाति-आधारित राजनीति से दूर रहें। उन्होंने कहा कि ऐसी गतिविधियां पार्टी के सिद्धांतों और आदर्शों के विपरीत हैं और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

चौधरी ने जोर दिया कि भाजपा विकासवादी राजनीति और राष्ट्रवाद पर आधारित पार्टी है और इसके कार्यकर्ता किसी विशेष वर्ग या परिवार के आधार पर राजनीति नहीं करते। हाल के विधानसभा सत्र में कुछ जनप्रतिनिधियों द्वारा कथित ‘विशेष भोज’ और उसमें जाति आधारित चर्चा को लेकर चौधरी ने संबंधित विधायकों से सतर्कता बनाए रखने का निर्देश दिया।

प्रदेश अध्यक्ष ने चेतावनी दी कि यदि भविष्य में कोई ऐसा कदम उठाता है, तो इसे अनुशासनहीनता माना जाएगा और पार्टी संविधान के अनुसार कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा की सर्वव्यापी राजनीति ने जातिवादी दलों को पराजित किया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास और राष्ट्रवाद की राजनीति के सामने जाति आधारित राजनीति का अंत हो रहा है।

चौधरी ने कहा कि पार्टी के सभी जनप्रतिनिधि पार्टी की मर्यादा और अनुशासन का पालन करें और नकारात्मक नैरेटिव से बचें। इस कदम को पार्टी में अनुशासन बनाए रखने और विकास तथा राष्ट्रवाद की राजनीति को मजबूत करने के रूप में देखा जा रहा है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts