पहासू में जल्दी होगा महाराणा प्रताप चौक का निर्माण : विधायक अनिल शर्मा


- बदरखा सीरवास में नवनिर्माण सीसी रोड़ का कराया लोकार्पण 

- विधायक ने नई सड़क निर्माण का किया शिलान्यास 

छतारी : शुक्रवार को गांव बदरखा सीरवास में नवनिर्माण सीसी, इंटरलॉक, विद्यालय हॉल, नाले निर्माण का लोकार्पण किया। उसी दौरान बदरखा सीरवास के लिए बाईपास नवनिर्माण सड़क का शिलान्यास किया। जहां करीब डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से नई सड़क का नवनिर्माण कराया जाएगा। 

छतारी के गांव बदरखा सीरवास में विधायक निधि, क्षेत्र पंचायत निधि, विधायक में नवनिर्माण हॉल का नवनिर्माण कार्य का लोकार्पण सहित नई सड़क का शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शिकारपुर विधायक अनिल शर्मा, पहासू ब्लॉक प्रमुख दिवारानी, ग्राम प्रधान साधना राघव ने संयुक्त रूप से करीब आधा दर्जन विकास कार्यों का फीता काटकर लोकार्पण किया। विधायक अनिल शर्मा ने कहा कि गांव में करीब 50 लाख से अधिक के विकास कार्य लोकार्पण किया गया। उसी क्रम में पीडब्ल्यूडी द्वारा करीब डेढ़ करोड़ की लागत से बनाए जाने वाली सड़क का शिलान्यास किया। सड़क निर्माण होने से गांव में लगने वाले जाम से निजात तो मिलेगी साथ ही क्षेत्रीय लोगों को काफी लाभ मिलेगा। कार्यक्रम के दौरान विधायक ने पहासू के सोमन रोड पर जल्दी महाराणा प्रताप का चौक निर्माण कराने की घोषणा की। इस मौके पर पूर्व मंडल अध्यक्ष श्रीपाल सिंह, शम्भू सिंह, राजीव राघव, ब्लाक प्रमुख दिवारानी सिंह, ग्राम प्रधान साधना राघव, मुनेश जादौन, कुलदीप सिंह, रवेंद्र मीणा, मनोज शर्मा, संतोष राघव, एडवोकेट अंशु राघव, अजमल छोटे, अरविंद राघव, प्रहलाद सिंह आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts