विटामिन सम्पूरण कार्यक्रम के तहत बच्चों को पिलाई गई विटामिन ए की खुराक

यूपीएचसी राजेंद्र नगर में हुआ कर्यक्रम का आयोजन 

मेरठ।विटामिन ए सम्पूरण कार्यक्रम माह दिसम्बर 2025-जनवरी 2026 का शुभारम्भ   नगरीय प्रा,.स्वा. केन्द्र, राजेन्द्र नगर,  पर 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिला कर मुख्य चिकित्सा अधिकारी मेरठ एवं डा. प्रवीण कुमार गौतम, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी द्वारा किया गया। 

माह दिसम्बर 2025 जनवरी 2026 अभियान के दौरान जनपद  में कुल 4285 टीकाकरण सत्रों का आयोजन किया जायेगा। जिसमें लक्षित 9 माह से 5 वर्ष के 465227 बच्चों को विटामिन-ए की खुराक से आच्छादित किया जायेगा। 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक कटारिया ने 9 माह से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों के माता-पिता से अनुरोध किया है कि वह अपने बच्चे को निकटतम टीकाकरण सत्र पर लाकर विटामिन-ए की खुराक अवश्य पिलाये।जिससे बच्चों को विटामिन ए की कमी से होने वाली बीमारी जैसे रतौंधी डायरिया, मीजिल्स से बचाते हुये बाल मृत्यु दर को कम किया जा सके ।

 डा. प्रवीण कुमार गौतम, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने कहा कि इस अभियान में विटामिन ए पिलाने के अतिरिक्त आइरन सीरप का वितरण एवं ऑगनबाड़ी द्वारा बच्चों का वजन लिया जायेगा तथा गंभीर कम वजन के बच्चों को इलाज के लिये सन्दर्भित किया जायेगा, माताओ को स्तनपान, कीड़ों से बचाव की दवा , ओ.आर.एस. तथा आयोडीन नमक के प्रयोग के महत्व के बारे मे भी बताया जायेगा। अभियान के उ‌द्घाटन के दौरान, डा. अतुल उप जिला प्रतिरक्षण अधिकारी,, डा. रिचा गुप्ता, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, राजेन्द्र नगर एवं पार्टनर्स आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts