किसानों को धमकाने वाले उप गन्ना आयुक्त का ट्रांसफर

 किसानों को दी थी सदस्यता खत्म करने की धमकी, 8 दिन चला था धरना

 मेरठ। कड़ाके की ठंड के बीच 16 दिसंबर से 21 दिसंबर तक भाकियू टिकैत के कार्यकर्ताओं को धरने पर बैठाने वाले उप गन्ना आयुक्त राजीव रॉय का तबादला कर दिया गया है। अब राजीव राय गोरखपुर और देवरिया के उप गन्ना आयुक्त के सहायक बनकर कार्य करेंगे।

उप गन्ना आयुक्त राजीव राय ने मेरठ में उप गन्ना आयुक्त का पद 17 जून को संभाला था । इसके बाद 24 दिसंबर को उनके तबादले का आदेश हुआ। अनिकश्चितकालीन धरने के दौरान किसानों और राजीव राय की खूब हॉट टाक हुई थी।

सभी ने किए आंदोलन

जितने समय तक राजीव राय उप गन्ना आयुक्त रहे तक तक किसान संगठनों के साथ साथ गन्ना समिति के चेरयमैन भी लगातार इनके कार्यालय पर धरना देते रहे हैं। इसके बाद अब ट्रांस्फर होने के बाद किसानों में खुशी है।

ट्रांस्फर नहीं किसानों से बैर का नतीजा- अनुराग चौधरी

भाकियू टिकैत के जिला अध्यक्ष अनुराग चौधरी ने कहा कि ने चलते हुए पेराई सत्र के बीच इस प्रकार से ​​​अधिकारी का तबादला होना यह साफ दर्शाता है कि उनका व्यहवार किसानों के प्रति कैसा था। गरीब किसान दिन रात मेहनत कर गन्ने को पैदा कर मिल तक लाता है ऐसे में उसकी फसल को रिजेक्ट प्रजाति घोषित करना उसके लिए कितना परेशानी देने वाला फैसला है इसको एक किसान ही जान सकता है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts