रेड वारियर ने किया ट्राफी पर कब्जा 

 फाइनल मुकाबले में लायन वारियर्स को   19 रनों से हराया 

 मेरठ। भटीपुरा में चल रहे हनी ट्राफी का रविवार को फाइनल मुकाबला खेला गया। जिसमें रेड वारयर्स ने लायन वारियर्स को 19 रनों से हरा कर ट्राफी पर कब्जा किया। विजेता व उपविजेता को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। 

 रेड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 10 ओवर मे 7 विकेट के नुकसान पर 114 रन बनाये। जिसमे कुलदीप ने 27 रन व राहुल ने 18 रन बनाये। वही बल्लेबाज़ी करने उतरी लायन की 10 ओवर मे 4 विकेट के नुकसान पर 95 रन ही बना सकी। जिसमे अखिल ने 57 रन बनाये। अध्यक्ष विजय काजला ने बताया कि मैन ऑफ द मैच राहुल को व मैन ऑफ द सीरीज सूरज को मुख्य अतिथि  ग्राउंड ओनर हनी काजला जी ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस अवसर कोच दीपक सिद्धू , अर्णव सिद्धू, चिराग, विधान, सक्षम,उज़ायर आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts