नये साल में मेरठ में शुरू होगी रोडवेज बस की नयी सेवा
दो लाख की आबादी को मिलेगा सीधा फायदा
बेगमपुल से मवाना के लिए शुरू होगी सेवा
मेरठ। नये साल से रोडवेज मेरठ वासियों को नयी सौगात देने जा रहा है। बेगमपुल से मवाना के लिए नयी बस सेवा आंरभ होने जा रहा है। इस सेवा से लगभग 12 देहात के यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा । जो अभी सफर के लिए भैंसाली बस अडडे आने के लिए मजबूर थे। इस सेवा की घोषणा प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर एक कार्यक्रम में की।
नयी रोडवेज बस सेवा बेगमपुल से सिवाया टोल प्लाजा , भराला , पनवाडी, लावड़ मसूरी होते हुए मवाना तक पहुंचेगी। वहां से यात्रियों को लेकर उसी रास्ते बेगमपुल तक पहुंचेगी। रोडवेज बस एक दिन में 8 चक्कर लगाएगी। नये रूट से 12 से अधिक गांवों के यात्रियों को इसकी सीधा लाभ मिलेगा। काफी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र के लोग नौकरी करने के लिए दिल्ली गाजियाबाद व नोएडा आदि स्थानों तक जाते है। परिवहन मंत्री के इस फैसले का भाजपा नेता सुनील भराला,डा. राजीव भारद्वाज ने स्वागत किया है।
बता दें शनिवार को एग्रीकल्चर विवि में आयोजित यूपी रोडवेज कर्मचारी संघ् संबद्ध भारतीय मजदूर संघ के त्रेवार्षिक सम्मेलन में शिरकत करने के लिए प्रदेश के परिवहन मत्री दयाशंकर सिंह पहुंचे थे।


No comments:
Post a Comment