उद्घाटन मैच में डिफेंस यूनाइटेड ने एक तरफा मुकाबले में जनेक्स फुटबॉल क्लब 5-0 से हराया
मेरठ। रविवार से कैंट के रजबन स्थित फुटबॉल मैदान 9 वें जगन सिंह फुटबॉल टूर्नामेंट का आगाज हुआ। एमएलसी धमेन्द्र भारद्वाज व अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी निशु कुमार ने टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टूर्नामेंट का आगाज किया। उद्घाटन मुकाबला रजबन मेरठ कैंट स्थित तालकटोरा मैदान पर जेनेक्स फुटबॉल क्लब और डिफेंस यूनाइटेड के बीच खेला गया। जिसमें डिफेंस यूनाइटेड ने एक तरफा मुकाबले में जीत हासिल की।
मुकाबला के शुरुआती क्षण में ही डिफेंस यूनाइटेड के जस्टिन ने 35 मीटर दूरी से शानदार गोल कर अपनी टीम को एक गोल की बढ़त दिला दी, मैच के 15 मिनट में जस्टिन ने एक गोल और कर दो गोल से टीम को आगे कर दिया, मैच के 18 मिनट में आसिफ ने हेडर से गोल मारकर तीन गोल से टीम को आगे कर दिया 29 मिनट में आसिफ ने एक गोल और किया और बढ़त चार शून्य की हो गई मैच के अंतिम मिनट में नमन ने जस्टिन के पास पर शानदार गोल कर जेनेक्स के ताबूत में अंतिम गिल ठोक दी और डिफेंस यूनाइटेड को को 5-0 की जीत दिला दी!
दूसरा मैच चंदा जूनियर और एलिट फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया! जिसके मुख्य अतिथि पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी व दिल्ली बिजली बोर्ड के डी जी एम राजीव तोमर रहे। वह विशिष्ट अतिथि डीडीडी दिल्ली के वरिष्ठ इंजीनियर कृष्णपाल तोमर रहे। मुकाबला बहुत ही संघर्षपूर्ण हुआ। एलिट फुटबॉल क्लब के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी ऋतिक ठाकुर ने मैच के 30 मिनट में दो रक्षा पंक्ति के खिलाड़ियों को छका कर 25 मीटर की दूरी से शानदार लेफ्ट फूटर से गोल मारकर अपनी टीम को एक गोल से आगे कर दिया। चंदा जूनियर की खिलाड़ी भी हार नहीं मान रहे थे लगातार संघर्ष कर एलिट क्लब पर दबाव बना रहे थे और उसका फायदा उठाते हुए चंदा जूनियर के कार्तिक भटनागर ने तुषार तेजा के पास पर शानदार हेडर से गोल मारकर अपनी टीम को बराबरी दिला दी और मैच को रोमांचक बना दिया। लेकिन मैच की अंतिम मिनट में एलिट फुटबॉल क्लब के शुभम ने शानदार गोल कर अपनी टीम को 2-1 से विजय दिला दी। मैच के दौरान चीयर लीडर्स ने भी अपनी पूरी प्रस्तुति दी और दर्शकों को झूमने के लिए मजबूर किया, ठंड के मौसम में दशकों में उत्साह का माहौल था! मैच के बाद खन्ना फुटबॉल के ड्रा भी निकल गए। आयोजन सचिन पवन तोमर ने बताया की कल 12:00 से 4 मुकाबले खेले जाएंगे ! कल सुबह 10:00 बजे से अंडर 15 वर्ग के भी फुटबॉल मुकाबले भी खेले जाएंगे।इस मौके पर आयोजन सचिव पवन तोमर, अध्यक्ष राजेश यादव, एल पी सिंह, बृजपाल सिंह, प्रदीप तोमर, संदीप उज्जवल, अनुज उज्जवल, शैलेंद्र पवार, ऋषभ डबास, मनीष मलिक, हेमंत गौर अशोक भटनागर आदि लोग मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment