मिर्जापुर द फिल्म' में गुड्डू भैया की वापसी
मुंबई। ओटीटी की दुनिया में 'मिर्जापुर' सीरीज दमदार कहानियों और यादगार किरदारों के लिए जानी जाती है। इसमें अपराध और सत्ता की दुनिया को अलग अंदाज में दिखाया गया। वहीं, किरदारों ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई। अब यही फ्रेंचाइजी फिल्म के तौर पर दर्शकों के सामने आने वाली है। इस कड़ी में, एक बार फिर अभिनेता अली फजल अपने चर्चित किरदार गुड्डू भैया को निभाते हुए दिखाई देंगे।
फिल्म को लेकर अली फजल काफी उत्साहित हैं। इस बीच, उन्होंने आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में अपने किरदार और शूटिंग अनुभव को लेकर खुलकर बात की। आईएएनएस से बात करते हुए अली फजल ने कहा, ''गुड्डू भैया का किरदार अपने साथ एक गहरी भावनात्मक परत और बोझ लेकर चलता है। इस भूमिका में लौटना हर बार एक अलग अनुभव होता है। गुड्डू भैया की चुप्पी, उसकी एक्सप्रेशन और उसका स्वभाव कई बार शब्दों से ज्यादा असर छोड़ते हैं। यही वजह है कि इस किरदार को निभाना आसान नहीं होता।''
'मिर्जापुर द फिल्म' की शूटिंग तेजी से आगे बढ़ रही है। अली फजल ने बुधवार को राजस्थान शेड्यूल पूरा किया।


No comments:
Post a Comment