हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस का नया बेंगर ‘बंदा तेरे लिए’ रिलीज़
मुंबई। आमिर खान प्रोडक्शंस की आने वाली फिल्म हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस रिलीज़ के लिए पूरी तरह तैयार है। फिल्म में वीर दास लीड रोल में नजर आएंगे और मेकर्स ने अब इसका नया धमाकेदार गाना “बंदा तेरे लिए” रिलीज़ कर दिया है। यह गाना बॉलीवुड रोमांस को एक ताज़ा और मज़ेदार अंदाज़ में पेश करता है, जिसमें डांस नंबर को प्लेफुल और मॉडर्न ट्विस्ट दिया गया है।
हिंदी सिनेमा में आमतौर पर महिलाओं को हीरो को रिझाते हुए गाने और डांस करते दिखाया जाता रहा है, लेकिन बंदा तेरे लिए इस ट्रेंड को बदल देता है। इस गाने में वीर दास और मिथिला पालकर साथ नजर आते हैं। दोनों अपने-अपने सिग्नेचर चार्म और सहज ग्रेस के साथ इस रोमांटिक माहौल को खास बनाते हैं। उनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री गाने को हल्का-फुल्का और बेहद एंटरटेनिंग बनाती है, जिससे इसे देखना आसान और मज़ेदार हो जाता है।
बंदा तेरे लिए एक आउट-एंड-आउट बेंगर है। इसे ऐश किंग और अजय जयंती ने गाया है और गाने की एनर्जी इसकी प्लेफुल फील को पूरी तरह सपोर्ट करती है। आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस का निर्देशन खुद वीर दास ने किया है और यह फिल्म 16 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है।


No comments:
Post a Comment