टीवी अभिनेत्री रूपल त्यागी ने रचाई शादी

मुंबई । टेलीविजन की मशहूर अभिनेत्री रूपल त्यागी हाल ही में शादी के बंधन में बंध गईं। अभिनेत्री की शादी में मनोरंजन जगत से कई लोगों ने शिरकत की थी, लेकिन एक खास मेहमान ने भी शिरकत की थी, जिनका नाम है महिमा मकवाना। शादी में अभिनेत्री के शामिल होने पर रूपल ने खुशी जाहिर की।
अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर महिमा के साथ तस्वीर शेयर की। इसमें दोनों एक-दूसरे के साथ खास बॉन्ड शेयर करते दिख रही हैं। अभिनेत्री ने लिखा, "'सपने सुहाने लड़कपन के' सिर्फ एक सीरियल नहीं था, बल्कि जीवन का एक महत्वपूर्ण सफर था। इस दौरान मैंने जिंदगी के सबसे खुशी भरे पल और कठिन क्षण भी देखे थे। यही कारण है कि यह अनुभव मेरे दिल के बेहद करीब है। धीरे-धीरे शो से जुड़े सभी कलाकार और क्रू उनके परिवार जैसे बन गए।"
अभिनेत्री ने आगे लिखा, "आज भी महिमा मकवाना को देखती हूं, तो भावुक हो जाती हूं। अगर गुंजन की शादी में रचना की मौजूदगी न होती, तो वह अधूरी सी लगती। ठीक वैसे ही, शो के हर सदस्य की उपस्थिति मेरे लिए खास दिन को पूरा बनाती है। आप सभी ने समय निकालकर मेरा साथ दिया, इसके लिए मैं दिल से आभारी हूं। आपने इस दिन को हमेशा यादगार बना दिया।"

No comments:

Post a Comment

Popular Posts