सौरभ हत्याकांड में सुनवाई टली

-जज के अवकाश पर होने के कारण नहीं हो सकी 14 गवाह से जिरह

मेरठ।  चर्चित सौरभ राजपूत हत्याकांड में सोमवार को जिला जज के अवकाश पर होने के कारण सुनवाई नहीं हो सकी। मुकदमे के विवेचक रमाकांत पचौरी से जिरह होनी थी। पिछली सुनवाई में गुरुवार को आईओ रमाकांत पचौरी से लगभग एक घंटे तक जिरह हुई थी, लेकिन समय की कमी के कारण वह पूरी नहीं हो पाई थी। इसी वजह से सोमवार को दोबारा जिरह होनी थी। 

3 मार्च को मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ की हत्या कर दी थी। हत्या के बाद शव को टुकड़ों में काट कर नीले ड्रम में भर दिया था और ऊपर से सीमेंट को घोल डाल दिया था। इस हत्याकांड में ब्रह्मपुरी पुलिस ने 18 मार्च को मुस्कान व साहिल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, तभी से दोनों जेल में बंद है। मुकदमे की सुनवाई  जिला जज की अदालत में चल रही है। सोमवार को ब्रह्मपुरी थाना प्रभारी एवं विवेचक रमाकांत पचौरी की गवाही पर जिरह होनी थी, लेकिन जिला जज के अवकाश पर होने के  कारण में सुनवाई टल गई। इस हत्याकांड में अब तक 14 गवाहों की गवाही पूरी हो चुकी है। इनमें मृतक सौरभ की मां, भाई, मित्र, पोस्टमार्टम टीम के सदस्य, विभिन्न विक्रेता और कैब चालक जैसे सभी प्रमुख गवाह शामिल हैं। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts