स्टेप टू सक्सेस स्कूल में भव्य विंटर कार्निवाल का आयोजन 

मेरठ। बागपत रोड स्थित स्टेप टू सक्सेस स्कूल में विंटर कार्निवाल का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का समय सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 तक था इस कार्यक्रम में विद्यार्थी अभिभावक और गणमान्य मुख्य अतिथियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एस पी क्राइम मेरठ अवनीश कुमार, वशिष्ठ अतिथि आई.ए.एम.आर ग्रुप की चेयरपर्सन अंशु बंसल ग्रुप के सेक्रेटरी संजय बंसल वह ग्रुप के डायरेक्टर पी.के वशिष्ठ उपस्थित रहे।मुख्य अतिथि  अवनीश कुमार जी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया विद्यार्थियों के सवीॅगीण विकास के लिए ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन की सराहना की। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों शिक्षकों व अभिभावकों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।स्कूल प्रांगण विभिन्न रंगीन स्टॉल्स गेम्स व विभिन्न आकर्षणों से सजाया गया। यह कार्निवल न केवल छात्रों के लिए बल्कि उनके परिवारों के लिए भी मनोरंजन लजीज व्यंजनों और विभिन्न खेलों के स्टॉल के साथ संपूर्ण पारिवारिक अनुभव प्रदान करेगा।आयोजन के सफल संचालन के लिए  दीपिका अहलावत, मीडिया प्रभारी सुनील कुमार, शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों का विशेष योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts