के.एल. में राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर रोचक गतिविधियाें को आयोजन
मेरठ। सोमवार को के एल इंटनेशनल स्कूल में राष्ट्रीय गणित दिवस पर संख्याओं के जादूगर व गणित सम्राट श्रीनिवास रामानुजन की 138वी जयंती ’राष्टंीय गणित दिवस’ के रूप में अत्य ंत उत्साह के साथ मनाई गई।
इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से गणित के कठिन सूत्रा ें को सरलता से समझा। छात्रों ने रामानुजन के जीवन से संबंधित चलचित्र के माध्यम से विपरीत परिस्थितियों में सदैव सफलता के लिए अग्रसर हाेने की प्रेरणा ली। साथ ही साथ उन्होंने प्रत्येक क्षेत्र में गणित के महत्व को भी जाना। इस कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य सुधांशु शेखर ने प्रतिदिन के जीवन में मैथ के महत्व काे बताते हुए छात्रों का े इस विषय में रुचि लेने हेतु प्रेरित किया।

No comments:
Post a Comment