पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर रक्तदान  शिविर का आयोजन 

127 यूनिट रक्त दान कर कमाया पूण्य 

 मेरठ। नव संवतउत्सव समिति  द्वारा गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी पूर्व प्रधान मंत्री अटलबिहारी बाजपेई कीजयंती पर 18वा अटल रक्त दान शिविर, बी ए बी इंटर कॉलेज सुभाष बाजार में  रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें शहर वासियों,  ने एस एम ब्लड बैंक, एवं संजीवनी ब्लड बैंक के सहयोग से 127 यूनिट रक्त दान किया गया । 

शिविर में नव युवक एव महिलाओं ने भारी  उत्साह से 127 यूनिट रक्त दान किया।  शिविर में ही डॉ  वेदांत कंसल द्वारा दंत परीक्षण का विशेष कैंप भी आयोजित किया।जिसमें सैकड़ों की संख्या में दंत परीक्षण  कर उपचार किया।।शिवर में   उत्साह वर्धन करनेवालों में मुख्य अतिथि पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल,,विधानपरिषद के सदस्य धर्मेंद्र भारद्वाज, पूर्व विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल, एवं भाजपा प उत्तर प्रदेश के संयोजक आलोक सिसौदिया ने रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र दे कर सम्मानित किया । 

इस मौके पर अतिथियों ने अटल  के जीवन  पर विचार व्यक्त करते हुए समिति द्वारा रक्त दान शिविर लगाने की सराहना करते हुए कहा कि रक्त को किसी फैक्ट्री में नहीं निर्मित किया जा सकता सिर्फ रक्त दान से ही किसी भी चिकित्सा में जीवन बचाया जा सकता है इसी लिए रक्त दान सर्वश्रेष्ठ दान है।इस अवसर पर संजीव गुप्ता अक्षय विश्नोई, संभव जैन, हरि मांगलिक, राहुल गर्ग ,मनोज शर्मा ,राघवेंद्र मित्तल ,राजीव गोयल, रीना सिंहल, सीमा , मणि रजनी, मुस्कान ,महक, मीनाक्षी पाल,का विशेष सहयोग रहा।शिविर में लायंस क्लब मेरठ, शिवम गोल्ड स्टार, अग्रचेतना परिषद ,इनरव्हील क्लब, के सदस्यों की सराहनीय भूमिका रही ।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts