9 वॉ चौ. जगन सिंह तोमर ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट 28 दिसम्बर से
उद्घाटन मैच पूर्व विजेता जेनेक्स क्लब बनाम डिफेंस यूनाईटेड के बीच खेला जाएगा
मेरठ। आगामी 28 दिसम्बर से 4 जनवरी तक 9 वाॅ चौ. जगन सिंह ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजित होने जा रहा है। गुरूवार को ओपन ड्रा एमएलसी धमेन्द्र भारद्वाज और कैंट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष सुधीर रस्तोगी ने निकला। टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच पूर्व विजेता जेनेक्स क्लब बनाम डिफेंस यूनाईटेड के बीच खेला जाएगा ।
ओपन ड्रॉ में मेरठ और आसपास की टीमों के कोच और मैनेजर उपस्थित रहे। फुटबॉल आयोजन का ओपनिंग मैच फीफा वर्ल्ड कप के ड्रॉ के अनुसार पिछली बार की विजेता जेनेक्स फुटबॉल क्लब और डिफेंस यूनाइटेड फुटबॉल क्लब के बीच खेला जाएगा। मेरठ और आसपास की चार टीम में ऑल इंडिया राउंड के लिए क्वालीफाई करेंगी ,इस आयोजन के मुख्य अतिथि मेरठ गाजियाबाद के एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज रहेंगे ओपन ड्रॉ के मौके पर मेरठ कैंटोनमेंट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष सुधीर रस्तोगी मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। इस मौके पर आयोजन सचिव पवन तोमर अध्यक्ष राजेश यादव कोषाध्यक्ष लव पाल सिंह रेफरी पैनल के अध्यक्ष सुधीर भटनागर उपाध्यक्ष मनीष मलिक डॉक्टर अमित चौधरी, अभिषेक शर्मा, प्रदीप शर्मा, सुनील कनौजिया आदि लोग मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment