पीएम मोदी ने वीर बाल दिवस घोषित कर इनके बलिदान को देश और दुनिया के सामने सम्मानपूर्वक स्थापित किया - राजेन्द्र अग्रवाल
विवि के अटल सभागार में वीर बाल दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन
मेरठ। वीर बाल दिवस के अवसर पर चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के अटल सभागार में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत सबसे पहले वीर साहबजादों के जीवन और उनके अद्भुत साहस एवं बलिदान पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म का लाइव प्रदर्शन किया गया, जिसे उपस्थित जनसमूह ने अत्यंत भावुकता और गर्व के साथ देखा। फ़िल्म के पश्चात एक संगोष्ठी का आयोजन हुआ, जिसमें वक्ताओं ने वीर बालकों के शौर्य, त्याग और धर्म-रक्षा के लिए किए गए अतुलनीय बलिदान को स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम की संयोजक बीना वाधवा, सह-संयोजक जसप्रीत कपूर तथा कार्यक्रम के समन्वयक रवीश अग्रवाल रहे। जिन्होंने पूरे आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराया।इस अवसर पर संयुक्त पंजाबी संघ के अध्यक्ष मनमोहन सिंह आहुजा ने वीर साहबजादों की शौर्य गाथा सुनाते हुए कहा कि उनकी वीरता संसार के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने कहा कि इतिहास की उन पंक्तियों को सदैव याद रखा जाएगा, जिन्होंने धर्म और सत्य के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए।
राजेंद्र अग्रवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2022 में 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस घोषित कर इनके बलिदान को देश और दुनिया के सामने सम्मानपूर्वक स्थापित किया। उन्होंने कहा कि हमें घर-घर जाकर, समाज के हर वर्ग तक पहुँचकर उन क्रूर परिस्थितियों और समाज रक्षा के लिए किए गए इन अद्वितीय बलिदानों की गाथा पहुँचानी होगी।
विवेक रस्तोगी ने कहा कि महानगर में चल रही प्रभात फेरियों में सभी को सहभागिता सुनिश्चित करनी चाहिए। यह हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी और इससे नई पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि वीर साहबजादों के बलिदान का दुनिया में कोई दूसरा उदाहरण नहीं है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सीएबी और आईआईएमटी सहित विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की और वीर बाल दिवस के महत्व को समझते हुए कार्यक्रम को सार्थक बनाया।इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, महापौर हरिकांत अहलूवालिया, निवर्तमान सांसद राजेंद्र अग्रवाल, वरिष्ठ नेता जयकरण गुप्ता, पूर्व महानगर अध्यक्ष चरण सिंह लिसाड़ी, कार्यक्रम संयोजक बीना वाधवा, सह-संयोजक जसप्रीत कपूर, कार्यक्रम समन्वयक रवीश अग्रवाल, अंजू वॉरियर, राखी त्यागी, मीडिया प्रभारी अमित शर्मा विनय पाराशर डॉ. जे वी चिकारा, सीमा श्रीवास्तव, नूपुर जौहरी, सुनीता सैनी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment