धर्म बेदा इंटरनेशनल स्कूल में क्रिस्मस की धूम 

 मेरठ। धर्म बेदा इंटरनेशनल स्कूल में क्रिस्मस का कार्यक्रम बड़े धूमधाम से मनाया गया।  कार्यक्रम में डॉक्टर शिप्रा सक्सैना और और नीरजा सक्सेना द्वारा केक काटा  गया।  आदविक ने सैंटा बनकर बच्चों को उपहार बाँटे , नीरजा सक्सेना ने बच्चों के कार्यक्रम कि तारीफ़ की। सिद्धांत को जन्मदिन की बधाई भी दी गई ।कार्यक्रम में सानवी, काव्या, अरनव, मनस्वी, तेजस, माधव ,लक्ष्य , रियॉश ,तियॉश ,ऐश्वर्या ,अथर्व ,प्राप्ती सभी बच्चों ने मिलकर डान्स किया । ईरा सक्सैना साक्षी गोस्वामी और नेहा बच्चों के साथ मिलकर मस्ती की और बच्चों केक खिलाया। और साथ में नववर्ष की भी बधाई दी

No comments:

Post a Comment

Popular Posts