1975 बैच के डॉक्टर्स ने मेडिकल कालेज में मनायी गोल्डन जुबली
क्रिकेट मैच खेल कर जमकर थिरके डाक्टर
मेरठ। शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज मैँ 1975 के डाक्टरों ने अपना गोल्डन जुबली मनाया। मेडिकल के आडियोटोरियम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पुराने गीतों के संग पुरानी यादों को ताजा किया। इससे पूर्व मेडिकल के क्रिकेट मैदान पर एक मैत्री मैच का आयोजन किया गया। चार ओवरके मैच में चिकित्सकों ने कडाके ठंड के बाद बल्लेबाजी व गेंदबाजी का शानदार प्रदर्शन किया। इस दौरान डॉक्टरों ने खेल के साथ ढोल की थाप पर भंगड़ा भी किया। उनके परिवारजन भी मौजूद रहे।
ओडिटोरियम में आयोजित कायक्रम में डा. अमरीश सेक्सेना ,डा नीरज काम्बोज , डा अमनीश पंवार , डा सतीश वशिष्ठ ने पुराने गानों को गाकर पुरानी यादों को ताजा किया। इस दौरान महिला चिकित्सकों ने भी गीतों की ऐसी बौछार की ऑडिटोरियम में पुरातन चिकित्सक तॉलियां बजाने के लिए मजबूर हो गये।
लम्बे समय बाद मिलने के पर आंखो से छलके आंसू
गोडल्डन जुबली कार्यक्रम में शामिल होने के कई ऐेसे चिकित्सक थे जों वर्षो के बाद मेडिकल में पहुुंचे। जहां अपने पुराने साथियों को देखकर रोमांचित होा उठे । लंबे समय के मिलने पर उनकी आंखों में खुशी के आसू छलक उठे ।
दो मिनट का मौन रख कर साथ छोड चुके चिकित्सकों को किया याद
कार्यक्रम में दौरान गोल्डन जुबली में शामिल होने के लिए 1975 बेच के पुरातन चिकित्सक ने दिवंगत हो चुके चिकित्सकों के लिए दो मिनट का मौन धारण किया।



No comments:
Post a Comment