कमरे में लटका मिला युवक का शव

-परिजनों ने एलानिया कत्ल का आरोप लगाया, परिजनों को समझाकर शांत किया

 -पुलिस बोली प्रथमदृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का है, दो दिन पहल युवती सगाई हुई

मेरठ। थाना भावनपुर के  मानपुर गांव में एक युवक की मौत को लेकर हंगामा हो गया। परिजनों ने एलानिया कत्ल का आरोप लगाते हुए आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने परिजनों को समझाकर शांत किया और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आरोपियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया। पुलिस ने कहना है कि युवक ने प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या की है। सच्चाई का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर पता चलेगा। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 मानपुर गांव में बिजेंद्र परिवार के साथ रहते है। उनका 22 वर्षीय पोता आकाश पुताई का काम करता है। मंगलवार दिन में उसका शव गांव के बाहर एक कमरे में कड़ी से लटका मिला। इसकी जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए और गांव के ही एक परिवार पर एलानिया कत्ल का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही भावनपुर थाने की पुलिस ने सीओ सदर देहात शिव प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से शव को उतारा। इसके बाद पुलिस ने परिजनों की बात सुनी। आकाश के बाबा का कहना था कि पोता पुताई का काम करता है और जिला पंचायत का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा है।

 पोते का गांव की एक लड़की से प्रेम प्रसंग भी चल रहे थे। लड़की के परिजनों ने छह महीने पहले मुकदमा दर्ज कराया था। दोनों में समझौता हो गया था। समझौते के दौरान आकाश की हत्या की धमकी दी गई थी। बिजेंद्र ने बताया, मंगलवार सुबह पोता वोट मांगने के लिए गया था और पड़ोसी ने मौका मिलते आकाश की हत्या कर दी और हत्या को हादसा दिखाने के लिए शव को फंदे पर लटका दिया। पुलिस ने परिजनों को समझाकर शांत किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

दो दिन पहले युवती की सगाई हुई

सीओ सदर देहात शिव प्रताप सिंह ने बताया, प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का है। उन्होंने बताया, जिस युवती से आकाश के प्रेम प्रसंग चल रहे थे, उसकी दो दिन पहले सगाई हो चुकी है। संभवत: इसी अवसाद में युवक ने आत्महत्या की है। सुबह आकाश को गांव में देखा गया था। उन्होंने बताया, युवक के बाबा ने कुछ लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर है। जिस पर कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी।  


No comments:

Post a Comment

Popular Posts