चाय के खोखे में लगी आग, लाखों का नुकसान
मेरठ। जागृति विहार एक्सटेंशन में देर रात शरारती तत्वों ने एक चाय के खोखे में आग लगा दी। इस घटना में लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। खोखा संचालक को शुक्रवार सुबह दुकान खोलने पर घटना का पता चला। पीड़ित ने जिसकी शिकायत थाना पुलिस को दी। पहुंची पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालते हुए मामले की जांच में जुट गई।
मेडिकल थाना क्षेत्र के जाग्रती विहार एक्सटेंशन में किराए पर रहने वाले राजीव कुमार पिछले करीब आठ वर्षों से इस खोखे का संचालन कर रहे हैं। वह यहां चाय के साथ-साथ किराना का सामान भी बेचते थे। गुरुवार रात दुकान बंद कर वह घर लौट गए थे। शुक्रवार सुबह जब राजीव कुमार खोखा खोलने पहुंचे, तो उन्होंने अंदर सारा सामान जला हुआ पाया। पीड़ित ने तुरंत मेडिकल थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि आग लगाने वाले शरारती तत्वों की पहचान की जा सके। राजीव कुमार के अनुसार, आग की इस घटना में करीब 3 लाख रुपये का सामान जलकर पूरी तरह नष्ट हो गया है। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी शरारती तत्वों द्वारा इसी तरह की हरकत की जा चुकी है और यह दूसरी बार ऐसी घटना हुई है, जिससे उन्हें काफी परेशानी हुई है। फिलहाल मेडिकल थाना पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।


No comments:
Post a Comment