केंद्रीय विद्यालय सिख लाइंस, में वार्षिकोत्सव अनुभूति का आयोजन

मेरठ। शुक्रवार को केंद्रीय विद्यालय सिख लाइंस, कैंट में वार्षिकोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ में मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कर्नल अभिषेक तिवारी तथा विशिष्ट अतिथि  अनिमा तिवारी रहीं।समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं हरित अभिनंदन के साथ हुआ। छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना और स्वागत नृत्य ने सभी का मन मोह लिया। इसके पश्चात विद्यालय की उपलब्धियों पर आधारित औपचारिक स्वागत एवं वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम में योग प्रदर्शन, माइम, हिंदी कविता पाठ, एफएलएन गतिविधि, कठपुतली शो, फैंसी ड्रेस, कव्वाली, रस्सी कूद तथा लोक नृत्य जैसी शैक्षिक सह रंगारंग प्रस्तुतियां हुई। विद्यार्थियों की प्रतिभा और आत्मविश्वास ने दर्शकों को प्रभावित किया।इस अवसर पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि व प्राचार्य द्वारा मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में कर्नल अभिषेक तिवारी ने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन उप प्राचार्य  के द्वारा एवं राष्ट्रगान के 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts