नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी के स्वागत की तैयारियों को लेकर की बैठक

दोआब विलास में एक बैठक आयोजित की जाएगी

 मेरठ। भारतीय जनता पार्टी मेरठ महानगर ने नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी के मेरठ आगमन के उपलक्ष्य में एक भव्य स्वागत की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया। इस बैठक की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी ने की।

बैठक में बताया गया कि प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी का 28 दिसंबर को मेरठ आगमन पर काशी टोल प्लाजा पे भव्य स्वागत किया जाएगा और उसके बाद होटल ब्रावुरा के पास भव्य स्वागत किया जाएगा। इस अवसर पर पिछड़ा मोर्चा और अल्पसंख्यक मोर्चा भी उनके स्वागत में शामिल होंगे।इसके बाद दोआब विलास में एक बैठक आयोजित की जाएगी जिसमें क्षेत्रीय, महानगर और मंडल के पदाधिकारी भाग लेंगे।

इसके बाद क्षेत्रीय कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक होगी जिसमें क्षेत्रीय पदाधिकारी, जन प्रतिनिधि, महानगर पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष और पार्षद आदि उपस्थित रहेंगे। इस बैठक में भी संगठनात्मक मुद्दों और आगामी रणनीति पर चर्चा की जाएगी।

इस अवसर पर ऊर्जा राज मंत्री सोमेंद्र तोमर, महापौर हरिकांत अहलूवालिया, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, निवर्तमान अध्यक्ष सुरेश जैन ऋतुराज, जयकरण गुप्ता, अरविंद मारवाड़ी, चरण सिंह लिसाड़ी, क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष विजेंद्र अग्रवाल, महामंत्री महेश बाली, पीयूष शास्त्री, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी गजेंद्र शर्मा आदि उपस्थित रहे।

बैठक में प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत की तैयारियों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। मेरठ महानगर की ओर से प्रदेश अध्यक्ष का भव्य स्वागत किया जाएगा और उनके आगमन को लेकर उत्साह का माहौल है।

महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी के नेतृत्व में भाजपा मेरठ महानगर और अधिक मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत की तैयारियों को लेकर सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई है और हमें उम्मीद है कि वे अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts