वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष बने प्रो एस के यादव
मेरठ। मेरठ कॉलेज,एक गरिमामय कार्यक्रम के अंतर्गत विभागाध्यक्ष का दायित्व परिवर्तन संपन्न हुआ। वाणिज्य विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. ए. के. अग्रवाल द्वारा विभाग की अधिवर्षता प्राप्त करने के पश्चात विभागाध्यक्ष का कार्यभार प्रोफेसर एस. के. एस. यादव को सौंपा गया।
प्रोफेसर एस. के. एस. यादव ने एक शिक्षक के रूप में 6 नवम्बर 1996 को मेरठ कॉलेज में पदभार ग्रहण किया था। वे एक अनुभवी, समर्पित एवं ख्यातिप्राप्त शिक्षाविद् हैं। वर्तमान में वे International Journal of Trade & Commerce के मुख्य संपादक के रूप में भी कार्यरत हैं।प्रोफेसर यादव के अब तक देश-विदेश की प्रतिष्ठित शोध पत्रिकाओं में लगभग 80 शोध पत्र प्रकाशित हो चुके हैं। साथ ही उनके निर्देशन में 25 शोध छात्रों द्वारा सफलतापूर्वक शोध कार्य पूर्ण किया जा चुका है। शैक्षणिक एवं शोध क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान को देखते हुए वाणिज्य विभाग के शिक्षकों एवं कर्मचारियों में हर्ष का वातावरण है।इस अवसर पर विभाग के समस्त शिक्षकों ने प्रोफेसर एस. के. एस. यादव को विभागाध्यक्ष पद का कार्यभार ग्रहण करने पर शुभकामनाएं दीं तथा आशा व्यक्त की कि उनके कुशल नेतृत्व में वाणिज्य विभाग निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर रहेगा।


No comments:
Post a Comment