अब तक 2.39 लाख से अधिक उपभोक्ताओं ने उठाया योजना का लाभ
सरचार्ज में अधिकतम छूट का लाभ और मूलधन मे 25 प्रतिशत तक की भारी छूट का लाभ
मेरठ। पीपीवीएनएल के प्रबन्ध निदेशक रवीश गुप्ता ने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के घरेलू (2 किलोवाट तक) और वाणिज्यिक (1 किलोवाट तक) श्रेणी व भार के नेवर पेड एवं लॉन्ग अनपेड तथा विद्युत चोरी के समस्त प्रकरणों में राजस्व निर्धारण में छूट हेतू सभी पात्र उपभोक्तओं से अपील की है कि उपभोक्ता अधिक से अधिक संख्या में "बिजली बिल राहत योजना 2025-26" मे पंजीकरण कराकर योजना का लाभ उठाएँ। प्रथम चरण आगामी 31 दिसम्बर को आरभ हो रहा है। दूसरा चरण 1 जनवरी से आरंभ होगा
उपभोक्ता अपने निकटतम एसडीओ कार्यालय, विभागीय कलेक्शन सेंटर, जन-सुविधा केन्द्र (CSC), फिनटेक प्रतिनिधि, विद्युत सखी, मीटर रीडर (बिलिंग एजेन्सी) अथवा www.uppcl.org पर ऑन लाइन पंजीकरण कर योजना का लाभ अवश्य लें। योजना के प्रथम चरण समाप्त होने में पाँच दिन शेष हैं अधिकतम छूट का लाभ पाने के लिए उपभोक्ता आज ही, योजना मे पंजीकरण कराकर सरचार्ज मॉफी और छूट का लाभ उठायें।
योजना के अन्तर्गत लेट पे-मेण्ट सरचार्ज (ब्याज) में 100 प्रतिशत तक की छूट तथा बिल के मूलधन में, पहली बार 25 प्रतिशत तक की भारी छूट का लाभ उपभोक्ताओं को योजना मे दिया जा रहा है। बिजली चोरी के मामलों में भी निर्धारित कर मे 50 प्रतिशत तक की छूट उपभोक्ताओं को दी जा रही है।
इन जिलों के उपभोक्ता ले चुके लाभ
मेरठ क्षेत्र प्रथम 1712
मेरठ क्षेत्र द्वितीय- 24399
गाजियाबाद क्षेत्र-प्रथम 632
गाजियाबाद क्षेत्र-द्वितीय 9013
गाजियाबाद क्षेत्र-तृतीय 661
बुलन्दशहर क्षेत्र 33712
मुजफ्फरनगर क्षेत्र 28973
सहारनपुर क्षेत्र 35005
नोएडा क्षेत्र 9665
मुरादाबाद क्षेत्र 52655
गजरौला क्षेत्र में 42953
पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि. के अन्तर्गत अब तक दो लाख उनतालिस हजार तीन सौ अस्सी उपभोक्ताओं द्वारा पंजीकरण कराकर, सरचार्ज में अधिकतम छूट का लाभ और मूलधन में 25 प्रतिशत तक की भारी छूट का लाभ प्राप्त किया जा चुका है।पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि के अन्तर्गत उपरोक्त श्रेणी के उपभोक्ताओं से अपील है की उपभोक्ता इस स्वर्णिम अवसर का लाभ उठाए। योजना से संबंधित अधिक जानकारी के लिए निगम के विद्युत हेल्प लाइन नं0 1912 एवं टोल फ्री नंम्बर 18001803002 पर संपर्क करें।


No comments:
Post a Comment