37 साल बाद पानीपत से दबोचा हत्या का आरोपी

-1978 दौराला थाना क्षेत्र के जीतपुर गांव में की थी हत्या

-1988 में जमानत के बाद संपत्ति बेचकर हो गया फरार 

मेरठ। जमानत के बाद हत्या के आरोप में फरार चल रहे एक आरोपी को पुलिस ने 37 साल बाद पानीपत से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपने गांव के ही एक व्यक्ति की हत्या की थी और जमानत के बाद कोर्ट में हाजिर नहीं हो रहा था।

दौराला थाना प्रभारी सुमन कुमार सिंह ने बताया, वर्ष-1978 में थाना क्षेत्र के जीतपुर गांव में जयप्रकाश की हत्या की गई थी। परिजनों ने गांव के ही रामशरण के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। 1988 में आरोपी जमानत पर छूट कर बाहर आ गया था और पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोर्ट में आरोप पत्र भी दाखिल कर दिया था। थाना प्रभारी ने बताया, जमानत पर बाहर आने के बाद आरोपी गांव की संपत्ति बेच कर परिवार के साथ भाग गया था। इसके बाद आरोपी कोर्ट में तारीख पर हाजिर नहीं हो रहा था। इस मामले में हाईकोर्ट ने आदेश दिए थे कि आरोपी को 19 दिसंबर तक कोर्ट में पेश किया जाए। अगर आरोपी की मृत्यु हो चुकी है तो मृत्यु प्रमाण पत्र पेश किया जाए। थाना प्रभारी ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए गांव से लेकर उसके रिश्तेदारों की सुरागकशी कराई गई। इस दौरान जानकारी मिली थी कि आरोपी रामशरण हरियाणा के पानीपत की नई बस्ती में रह रहा है। थाना प्रभारी ने बताया, आरोपी के बारे में जानकारी मिलने पर उसे पकड़ने के लिए एक टीम गठित की गई थी और रविवार को पुलिस ने पानीपत की नई बस्ती में दबिश देकर आरोपी रामशरण को घर से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts