मौत के 28 ब्लैक स्पाट खतरे की घंटी
-कोहरे में लगातार चिन्हित ब्लाक स्पाॅट पर हो रहे हैं हादसे
मेरठ। पूरे प्रदेश में कोहरे का कहर जारी है। ऐसे में जिले में चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स ने पुलिस की पेशानी पर बल डाल रखे है, क्योंकि घना कोहरा होने के कारण ब्लैक स्पॉट पर लगाए गए संकेत दिखाई नहीं देते है। इस परिस्थिति से निपटने के लिए पुलिस अधिकारी लगातार चालकों से वाहनों की गति को कंट्रोल करने की अपील कर रहे है, ताकि कोहरे में होने वाले हादसों पर अंकुश लगाया जा सके।
पूरे देश में ही नहीं प्रदेश में सड़क हादसों का ग्राफ कम करने के लिए पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी लगातार नेशनल हाईवे से लेकर स्टेट हाईवे पर ऐसे स्थानों को चिन्हित कर रहे है, जहां दिन के उजाले से लेकर रात के अंधेरे में हो रहे हादसों में लोगों की अकाल मौत हो रही है और ऐसे स्थानों को पुलिस ने ब्लैक स्पॉट के रूप में चिन्हित कर रखा और वहां सावधानी बरतने के लिए संकेत भी लगा रखे हैं। अन्य मौसमों में चिन्हित ब्लैक स्पाट पर लगे संकेत देखकर वाहन चालक संभल जाते है, लेकिन ठंड में कोहरे के कारण नेशनल हाईवे से लेकर स्टेट हाईवे शहर की सड़कों पर कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम हो जाती है और ऐसे में हादसों का खतरा बढ़ जाता है।
प्रदेश में 900, मेरठ में 28 ब्लैक स्पाट
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) और NHAI ने पूरे देश में मार्च 2025 में ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए है। पूरे देश के राष्ट्रीय राजमार्गों पर लगभग 13,795 व यूपी में 900 से अधिक ब्लैक स्पॉट्स चिन्हित किए गए हैं। इनमें 28 ब्लैक स्पाट मेरठ जिले में हैं।
जिले में कहां-कहां है ब्लैक स्पाट
-नेशनल हाईवे पर परतापुर तिराहा और रिठानी पीर-मोहिउद्दीनपुर शुगर मिल के सामने वाला कट
-भूड़बराल और होटल बिग बाइट के सामने वाले कट
-भराला, मटौर, वाजिदपुर, सकौती, नंगली तीर्थ पुर मोड,सिवाया, पल्लवपुरम फेज-दो और रूहासा कट, ए-टू-जेड कॉलोनी के बाहर का कट, वेंकटेश्वर कॉलेज का कट, खिर्वा, दायमपुर, डाबका कट,कंकरखेड़ा और जटौली के पास के कट, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के काशी टोल प्लाजा और इंटरचेंज मोड़, बिजौली नालपुर, कबट्टा कट व फफूंडा तिराहा आदि है।
शहर के अंदर ब्लैक स्पाट
-मवाना चौपला , बिजली बंबा बाईपास, बेगमपुल, हापुड़ अड्डा, रेलवे रोड़ चौराहा, जली कोठी, खैर नगर तिराहा, टैंक चौराहा आदि ब्लैक स्पाट शहर के अंदर है। .................
हादसों को कम करने के प्रयास
हादसों के ग्राफ को कम करने के लिए पुलिस-प्रशासन लगातार चिन्हित ब्लैक स्पाट पर कार्य कर रहा है। ठंड से पहले इस संबंध में कमिश्नर और सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई थी, जिसमें हादसों को कम करने के लिए सभी ब्लैक स्पॉट्स पर गति सीमा के बोर्ड लगाने, कट से पहले सड़क पर पर्याप्त रंबल स्ट्रिप और वार्निंग साइन लगाने और वलीदपुर जैसे खतरनाक कटों पर वाहनों की गति धीमी करने के लिए पेंट किए हुए ड्रमों को 'S' आकार में रखने के निर्देश दिए हैं।
कोहरे में पुलिस की अपील
-कोहरे के दौरान वाहन की गति निर्धारित सीमा से भी कम रखें
-वाहन की फॉग लाईट का प्रयोग करें और लो-बीम पर हेड लाइट रखें
-इमरजेंसी इंडिकेटर को चालू रखें
-आगे चल रहे वाहनों से पर्याप्त दूरी बनाए रखे
-एक्सप्रेस वे पर बार बार लेन बदलने से बचें
-ओवरटेकिंग बिल्कुल न करें
-अपने वाहनों के पीछे रिफ्लेक्टर टेप अवश्य लगाएं।
बोले अधिकारी
कोहरे से बचने के लिए वाहन चालकों के लिए एडवाइजरी जारी की गई और पालन कराने के लगातार प्रयास किए जा रहे है। कोहरे में बीच सड़क पर खड़े वाहनों के चालान किए जा रहे है और टोल प्लाजा से लगातार वाहन चालकों को अलर्ट किया जा रहा है। चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स पर विशेष इंतजाम किए गए हैं।
-राघवेंद्र कुमार मिश्रा, एसपी ट्रैफिक।


No comments:
Post a Comment