मकान का ताला तोड़कर नकदी व जेवरात सहित हजरों की चोरी

मेरठ। जन्मदिन पार्टी में गए परिवार के मकान का ताला तोड़कर चोर घर से हजारों की नकदी व जेवरात लेकर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से जानकारी लेते हुए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालते हुए चोरों की तलाश शुरु कर दी। 

भावनपुर थाना क्षेत्र के जयभीम नगर गेसूपुर निवासी अंकित शनिवार को अपने परिवार के साथ फूलबाग कालोनी स्थित एक रिश्तेदार के यहां जन्मदिन पार्टी में गए हुए थे। रविवार की सुबह जब वह वापस आए तो देखा घर के मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ पड़ा है। अंदर जाकर देखा तो अलमारी का ताला टूटा पड़ा है और उसके अंदर रखे पांच हजार रुपए और हजारों के सोने के जेवरात नहीं है। जिसकी सूचना उन्होंने थाना पुलिस को देते हुए अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने घटना स्थल के आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालते हुए चोरों की तलाश शुरु कर दी। भावनपुर इंस्पेक्टर जोगेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और घटना का मुआयना करते हुए जल्द घटना के खुलासे की बात कही।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts