तारिक रहमान 17 साल बाद लौटे ढाका, उमड़ा जनसैलाब

ढाका (एजेंसी)बांग्लादेश में य़ुवा नेता शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद भड़की हिंसा रुकती नजर नहीं आ रही है। इस बीच बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के बेटे और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के शीर्ष नेता तारिक रहमान ने गुरुवार को लंदन से स्वदेश वापसी की। तारिक रहमान आज ढाका में एक रैली को भी संबोधित करेंगे।
लंबे समय से विदेश में रहकर पार्टी का नेतृत्व कर रहे तारिक रहमान के नाम पर ढाका में जिस तरह समर्थकों की भीड़ जुटी है, उसने बांग्लादेश के तमाम सियासी दलों को बड़ा इशारा कर दिया है। बीएनपी समर्थकों का दावा मानें तो यह भीड़ पार्टी की जमीनी पकड़ और जनता के बीच बढ़े असंतोष को दर्शाती है। तारिक रहमान के नाम पर जुटी भीड़ भविष्य की राजनीतिक रणनीति का ट्रेलर हो सकती है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts