डीपीएस मेरठ ने चैम्पियनशिप ट्राफी जीत कर लहराया परचम
निपुण मेला और बेबी शो बने आकर्षण का केंद्र खेल, कला और संस्कृति का अद्भुत संगम
हौसलों की उड़ान है, थमने का नाम नहीं, डी. पी. एस के खिलाड़ी हैं, हार उन्हें मंजूर नहीं
मेरठ। दिल्ली पब्लिक स्कूल आयोजित त्रिदिवसीय 'विविधांजलि 6.0' प्रतियोगिता का भव्य समापन अत्यंत हर्षोल्लास और उत्साह के साथ हुआ, जिसमें 'दिल्ली पब्लिक स्कूल' मेरठ ने सर्वाधिक अंक अर्जित कर संपूर्ण चैंपियनशिप ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया।
प्रतियोगिता में 30-35 स्कूलों के लगभग 350 से अधिक प्रतिभागियों ने फुटबॉल, ताइक्वांडो एवं स्केटिंग खेलों में प्रदर्शन कर भाग्य आजमाया। साथ ही किंडर गार्टन के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अभिभावकों के साथ 'निपुण मेले' एवं 'बेबी शो' में अपनी मासूम अदाओं, आत्मविश्वास और प्रतिभा से सभी का मन मोह लिया।
समारोह का शुभारंभ ऊर्जावान उद्घोषणा के साथ हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारी विद्यालय की डायरेक्टर अनुमेहा सिंह एवं डॉ श्वेता सिंह उपस्थित रही। प्रधानाचार्य मनीष सेकसरिया व उप प्रधानाचार्या डॉ वर्षा भारद्वाज ने मुख्य अतिथियों का औपचारिक रूप से स्वागत करते हुए स्मृति चिन्ह स्वरूप पौधों से सजे गमले भेंट किये और विद्यालय के चेयरपर्सन स्वर्गीय एम पी सिंह जी के जन्मदिन पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। प्रधानाचार्य ने मुख्य अतिथियों का धन्यवाद प्रकट करते हुए कहा कि आप सभी की गरिमामय उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा को और बढ़ा दिया है। इस उपलक्ष्य में प्रोवाइस चेयरपर्सन शशि सिंह व प्रबंधक अतुल कुमार सिंह ने भी छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए संदेश भेजा कि "विविधांजलि एक आयोजन नहीं बल्कि उत्साह, ऊर्जा और एकता का पर्व है। यह मंच हमें सिखाता है कि जीत से बड़ी भागीदारी होती है और प्रतियोगिता से बड़ा सहयोग का भाव होता है। तदुपरांत विद्यालय में कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिनमें संगीत, स्कूल बैंड और नृत्य कार्यक्रमों ने सभी दर्शकों का मन मोह लिया।इसके बाद प्रतियोगिता के परिणाम घोषित किए गए और विभिन्न खेलों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों व प्रशिक्षकों को प्रशस्ति पत्र, ट्रॉफी व मेडल प्रदान किए गए।
जिसमें दिल्ली पब्लिक स्कूल मेरठ ने सर्वाधिक अंक अर्जित कर ओवर ऑल चैंपियन ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया। डायरेक्टर श्वेता सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल हमें गिरकर फिर से उठना सिखाते हैं, यही असली जीवन की सीख है।
फुटबॉल प्रतियोगिता में फाइनल मैच आई.पी. एस. और दिल्ली पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया, जिसमें दिल्ली पब्लिक स्कूल ने पेनल्टी शूटआउट में जीत हासिल की।तृतीय विद्या ग्लोबल स्कूल व विजडम ग्लोबल स्कूलरहा।
ताइक्वांडो में प्रथम स्थान पर डीपीएस,दूसरे स्थान परएस आर एस ग्लोबल स्कूल मेरठ व तीसरे स्थान पर अशोका अकादमी मेरठरहा। स्केटिंग मुकाबलो में अंडर -18 बालिका वर्ग 200 मीटर के विजेता-दिल्ली पब्लिक स्कूल, द्वितीय- द अध्ययन स्कूल,तीसरे स्थान पर एम. पी.जी. एस रहा। अंडर -18 बालिका वर्ग 300 मीटर के विजेता- दिल्ली पब्लिक स्कूल मेरठ प्रथम ,दूसरे स्थान पर द अध्ययन स्कूल मेरठ तीसरे स्थान पर 3. एम. पी.जी. एस,अंडर -18 बालक वर्ग 200 मीटर के विजेता प्रथम- दिल्ली पब्लिक स्कूल,द्वितीय- द अध्ययन स्कूल, तृतीय- सत्यकाम इंटरनेशनल,अंडर -18 बालक वर्ग300 मीटर के विजेता प्रथम- दीवान पब्लिक स्कूल द्वितीय- द अध्ययन स्कूल,तृतीय- दिल्ली पब्लिक स्कूल रहा।
इस उपलक्ष्य में विद्यालय की उप प्रधानाचार्या डॉ वर्षा भारद्वाज ने विजेता टीमों को बधाई दी व सभी प्रतिभागियों, आगंतुकों व नन्हे-मुन्ने बच्चों की खेल आधारित गतिविधियों व बेबी शो के लिए भी अध्यापकों, अभिभावकों और छात्रों का धन्यवाद करते हुए कहा कि ऐसी खेल आधारित गतिविधियों द्वारा सीखने और मनोरंजन से जोड़ते हुए एक जीवंत शैक्षणिक वातावरण का निर्माण करने के लिए डीपीएस मेरठ सदैव सर्वोपरि रहा है। इन सभी कार्यक्रमों की अभिभावकों ने भी अत्यंत सराहना की। अंत में डी पी एस एंथम और राष्ट्रीय गान के साथ उत्साह, प्रेरणा और उपलब्धियों से परिपूर्ण यह वैलिडिक्ट्री सेरेमनी विविधांजलि 6.0 स्पर्धा सफलता का प्रतीक बनी और विद्यार्थियों के हृदय में नई ऊर्जा और संकल्पना का संचार कर गई ।प्रधानाचार्य मनीष सेकसरिया की इस उद्घोषणा के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।


No comments:
Post a Comment