बेटियां  विश्व में दिखा रही अपनी ताकत - करन कुंद्धा 

 खिलाड़ियों में जोश भरने के लिए  पहुंचे अभिनेता व मॉडल् 

मेरठ । मवाना रोड़ स्थित जेपी एकाडेमी में चल रहे सांसद खेल महोत्सव के  दूसरे दिन खिलाड़ियों में जोश भरने के लिए फिल्म अभिनेता व मॉडल् करण कुद्धा खेल महोत्सव में भाग ले रहे खिलाडि़यों में जोश भरने के पहुंचे। 

इस अवसर पर अभिनेता एवं मॉडल करण कुंद्रा  ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में विद्यार्थियों को खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेल व्यक्ति के जीवन का अत्यंत आवश्यक अंग हैं। यह न केवल शरीर को स्वस्थ और मजबूत बनाते हैं बल्कि मानसिक संतुलन अनुशासन और आत्मविश्वास को भी विकसित करते हैं। 



खेल हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हैं तथा एक सशक्त और स्वस्थ समाज के निर्माण में सहायक होते हैं।उन्होंने प्रतिभागियों को संदेश दिया कि खेलों के माध्यम से प्रत्येक व्यक्ति अपने भीतर की प्रतिभा को पहचान सकता है और देश का गौरव बन सकता है। उन्होंने कहा किस तरह से देश के महिला क्रिकेट टीम ने दिग्गज टीमों को हराते हुए फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हरा कर विश्व कप अपने नाम किया। यह सब एक जुटता नतीजा था। 

द्वितीय दिवस पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताएँ जैसे 100 मीटर दौड़ 400 मीटर दौड़ खो. खो वॉलीबॉल फुटबॉल आदि खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिनमें विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह और जोश के साथ भाग लिया।

कार्यक्रम के समापन पर अनुराग अग्रवाल एवं डॉ. विशाल अग्रवाल ने सभी प्रतिभागियों अतिथियों अभिभावकों एवं दर्शकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम की सफलता में संस्थान के सभी निदेशकों एवं शिक्षकों का विशेष योगदान रहा है जिनकी निरंतर मेहनत और सहयोग से यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। सांसद खेल महोत्सव 2025 का यह दूसरा दिन खेल भावना उत्साह और ऊर्जा का प्रतीक बनकर छात्रों के लिए प्रेरणादायक सिद्ध हुआ। कार्यकम में संस्थान प्रबंधन से  ईशिता अग्रवाल एवं  नूपुर अग्रवाल मौजूद रही।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts