मखदूमपुर गंगा मेले का डीएम डॉ. वी.के. सिंह और एसएसपी डॉ विपिन ताडा ने किया निरीक्षण 

 मेरठ। डीएम डॉ वी के सिंह और एसएसपी डॉ विपिन ताडा ने मखदुमपुर गंगा मेले की तैयारियों को निरीक्षण किया। मेले के निरीक्षण के दौरान डीएम और एसएसपी ने मेले में श्रद्धालुओं के आवागमन, बैरिकेडिंग, पार्किंग, प्रकाश व्यवस्था, साफ-सफाई, सीसीटीवी कैमरे और सुरक्षा इंतज़ामों का भी  जायजा लिया। साथ ही कंट्रोल रूम, ट्रैफिक व्यवस्था, घाटों पर साइनेज, एम्बुलेंस और मोबाइल टॉयलेट जैसी व्यवस्थाओं को लेकर भी दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सीएमओ डॉ. अशोक कटारिया, एडीएम वित्त सूर्यकांत त्रिपाठी, एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्रा, एसपी देहात अभिजीत कुमार और एसडीएम मवाना संतोष कुमार, सीओ पंकज लवानिया सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts