औचक निरीक्षण में सीट से गायब मिले निगम के कर्मचारी
अधिकारियों की खाली कुर्सी देख जवाब मांगा
मेरठ। नगर आयुक्त सौरव गंगवार ने निगम कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई अधिकारी अपने दफ्तरों से नदारद मिले। कुछ दिन पहले पार्षदों ने भी शिकायत की थी कि निगम परिसर में अधिकारी दफ्तरों में नहीं बैठते, जिससे कार्य प्रभावित हो रहा है। इसी शिकायत के बाद नगर आयुक्त ने अचानक निरीक्षण करने का निर्णय लिया। सीट से गायब अधिकारियों व कर्मचारियों से नगर आयुक्त ने लिखित जवाब मांगा है।
नगरायुक्त के निरीक्षण के दौरान लेखाधिकारी कृष्ण बिहारी पाठक, मुख्य अभियंता (निर्माण) प्रमोद कुमार सिसोदिया और कर निर्धारण अधिकारी शिप्रा श्रीवास्तव बिना किसी सूचना के अपने कार्यालय से गैरहाजिर पाए गए। इस पर नगर आयुक्त ने तीनों अधिकारियों को नोटिस जारी करते हुए जवाब तलब किया है। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र कार्यालय में पहुंचे, जहां लेखाधिकारी अनुपस्थित मिले। इसके बाद उन्होंने निर्माण विभाग और कर निर्धारण शाखा का भी जायजा लिया, लेकिन वहां भी वरिष्ठ अधिकारी नहीं मिले। उन्होंने संबंधित कर्मचारियों से अधिकारियों की उपस्थिति को लेकर जानकारी ली।
अपर नगर आयुक्त को लगाई फटकार
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने अपर नगर आयुक्त पंकज कुमार को भी फटकार लगाई। बताया गया कि वार्ड-11 शिवपुरम में पेयजल आपूर्ति की समस्या पिछले कई दिनों से बनी हुई है। नगर आयुक्त ने बताया कि कुछ दिन पहले शिवपुरम के निवासी शिकायत लेकर पहुंचे थे, तब उन्हें व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन स्थिति जस की तस है। इस पर नगर आयुक्त ने अपर नगर आयुक्त को 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


No comments:
Post a Comment