तीन दिवसीय मैच मे गुरु तेग बहादुर स्कूल को 100 रनो की बढ़त 

मेरठ। गुरु तेग बहादुर स्कूल क्रिकेट एकड़ेमी के मैदान पर खेले जा रहे तीन दिवसीय क्रिकेट मैच के दूसरे दिन गुरु तेग बहादुर स्कूल में अपनी पहली पारी में 100 रन की बढ़त बना ली है। 

पहले दिन के खेल में गुरु तेग बहादुर स्कूल क्रिकेट एकड़ेमी में 202 रन से आगे खेलते हुए 52 ओवर में 225 रन पर अपनी पारी समाप्त की। उनकी ओर से फवाज ने 15 रन और विराट ने 12 रन बनाए। गेंदबाजी में ऋषभ क्रिकेट एकड़ेमी की ओर से कबीर और देव शर्मा ने एक-एक विकेट लिया। अपनी पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी ऋषभ क्रिकेट एकड़ेमी की पूरी टीम 29.5 ओवर में केवल 125 रनों पर ऑल आउट हो गई। उनकी ओर से बल्लेबाजी में आयुष ने 35 रन, दक्ष ने 22 रन, राघव ने 20 रन और मन्नू ने तीस रनो का योगदान दिया। गुरु तेग बहादुर स्कूल क्रिकेट एकड़ेमी ने अपनी दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 27 रन बना लिए हैं। उनकी ओर से दूसरी पारी में उमंग 12 रन और शिवम 15 रन बनाकर खेल रहे हैं। क्रिकेट कोच अतहर अली ने बताया कि बुधवार को 8 बजे से मैच शुरू होगा और समापन व पुरस्कार वितरण 2 बजे किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts