आईआईएमटी एकेडमी के छात्रों ने किए गुरुद्वारा दर्शन
मेरठ। आईआईएमटी एकेडमी के किंडरगार्टन विंग के छात्रों ने गुरु नानक जयंती के अवसर पर गुरुद्वारा के दर्शन किए। शीशे वाले गुरुद्वारे के दर्शन कर बच्चों ने आध्यात्मिक आनंद प्राप्त किया।
आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति योगेश मोहन गुप्ता, प्रति कुलाधिपति डॉ मयंक अग्रवाल, प्रबंध संचालिका श्रीमती पियांशु अग्रवाल ने सभी विद्यार्थियों को ऐसी यात्राओं के लिए प्रोत्साहित किया। एकेडमी की प्रधानाचार्या श्रीमती अलका शर्मा और निदेशक डॉ. पी.के. शर्मा ने बच्चों को पारंपरिक भारतीय संस्कृति और त्योहारों के महत्व के बारे में बताया।
किंडरगार्टन की कोऑर्डिनेटर श्रीमती प्रियदर्शिनी के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में सभी शिक्षिकाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा। गुरुनानक जयंती के इस पावन अवसर पर बच्चों ने न केवल गुरुद्वारे के दर्शन किए, बल्कि हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के बारे में भी जाना।


No comments:
Post a Comment