मेरठ की बेटी शैफाली सिंह बनी सीए
साधारण किसान की बेटी ने रचा इतिहास
मेरठ। गांव औरंगाबाद जिला मेरठ की बेटी 26वर्षीय शैफाली सिंह ने कठिन परिश्रम और लगन के बल पर चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) बनकर गांव ही नहीं, पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
शेफाली ने करण पब्लिक स्कूल से हाई स्कूल, इंटर प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण किया साथ ही सीए की तैयारी के साथ साथ चौधरी चरण सिंह वि. विद्यालय में बीकॉम एवं एमकाम करके सीए में भी सफलता हासिल करते हुए कहा कि उनका ध्येय सीए करने वाले छात्रों को गाइड करने के साथ साथ सीए एसोसिसिन का प्रेसिडेंट बनने का है कारण अभी तक कोई भी महिला अध्यक्ष नहीं बनी है।
शैफाली सिंह के पिता ठाकुर भानु प्रताप सिंह एक साधारण किसान हैं तथा माता अवनेश देवी गृहिणी हैं। सीमित संसाधनों और ग्रामीण परिवेश के बावजूद शैफाली ने अपने दृढ़ निश्चय, मेहनत और आत्मविश्वास के बल पर यह उपलब्धि हासिल की है।इस अवसर पर क्षेत्रीय संयोजक आलोक सिसोदिया ने शेफाली को सफलता के लिए बधाई देते हुए कहा कि साधारण परिस्थिति में सफलता उसके लग्न और मेहनत को दर्शाती है।
गांव के लोगों ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर खुशी और गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि शैफाली की सफलता गांव की बेटियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।शैफाली ने कहा कि उनकी सफलता का श्रेय उनके माता-पिता, शिक्षकों, परिवार और उनके मार्गदर्शक (सी.ए. विजय गौरव, सी.ए. नितिन कौशिक) के निरंतर सहयोग को जाता है।


No comments:
Post a Comment