शोभित विवि में “उद्यमिता और नवाचार: करियर के नए अवसर” पर कार्यशाला आयोजित
मेरठ। शोभित विवि के विश्वविद्यालय प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट सेल द्वारा विश्वविद्यालय इन्स्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल (IIC) के सहयोग से “उद्यमिता और नवाचार: करियर के नए अवसर” विषय पर एक प्रेरणादायी कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यशाला के मुख्य वक्ता श्री अम्बरीश द्विवेदी, वाइस प्रेसिडेंट, इंडियामार्ट रहे। जिन्होंने छात्रों को उद्योग अनुभव, नवाचार की भूमिका, और उद्यमिता के बदलते परिदृश्य पर आधारित अत्यंत सारगर्भित जानकारी प्रदान की।
अपने संबोधन में श्री द्विवेदी ने कहा कि “आज के प्रतिस्पर्धात्मक दौर में उद्यमिता और नवाचार केवल करियर विकल्प नहीं, बल्कि भारत की आर्थिक वृद्धि और आत्मनिर्भरता के महत्वपूर्ण आधार हैं। विद्यार्थियों को चाहिए कि वे समस्याओं को अवसर में बदलने की क्षमता विकसित करें और डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म का उपयोग करते हुए नए विचारों को वास्तविक मॉडल में परिवर्तित करें।” उन्होंने यह भी बताया कि बदलते उद्योग परिवेश में सृजनात्मक सोच, जोखिम प्रबंधन, और बाज़ार की समझ युवाओं को सफलता की ओर ले जाती है।
इस अवसर पर निदेशक, प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट सेल, डॉ. अभिषेक कुमार डबास ने भी छात्रों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी भारत के नवाचार-आधारित भविष्य की रीढ़ है। छात्रों को नौकरी खोजने के साथ-साथ नौकरी देने की मानसिकता भी विकसित करनी चाहिए। आज भारत सरकार और विशेष रूप से उत्तर प्रदेश सरकार उद्यमिता एवं नवाचार को बढ़ावा देने के लिए छात्रों को विभिन्न वित्तीय सहायता प्रदान कर रही है। डॉ. डबास ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया कि वे अपने विचारों पर विश्वास करें और विश्वविद्यालय व ई सेल के माध्यम से उपलब्ध संसाधनों का अधिकतम लाभ उठाएँ।
कार्यशाला का संचालन डॉ. नेहा याजुर्वेदी द्वारा अत्यंत प्रभावी ढंग से किया गया। इस अवसर पर डॉ. नवनीश त्यागी, रूपाली कन्नौजिया उपस्थित रहे।कार्यक्रम मे छात्रों के बीच उद्यमिता, स्टार्टअप इकोसिस्टम और नवाचार के प्रति नई ऊर्जा और जागरूकता का संचार किया। विद्यार्थियों ने इस सत्र को अत्यंत ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायी बताया।


No comments:
Post a Comment