सोहराब गेट बस स्टैंड को सूरज कुंड स्थानांतरित करने की मांग
लोहिया नगर भेजने का विरोध, कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन
मेरठ। सोहराब गेट बस स्टैंड को पीपीपी मॉडल (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) पर विकसित किए जाने के दौरान इसे लोहिया नगर के स्थान पर सूरज कुंड स्थित गांधी आश्रम की खाली पड़ी हुई भूमि पर स्थानांतरित किए जाने की मांग की गई है।
इस संबंध में भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को कमिश्नर को ज्ञापन भेजा। पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य काजी शादाब ने कमिश्नर और उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम से मांग की है कि चूंकि लोहिया नगर तक पहुंचाना आम यात्रियों के लिए दुश्वार होगा लिहाजा सोहराब गेट बस अड्डे को निर्माण कार्य के दौरान सूरजकुंड स्थित खाली पड़ी भूमि पर स्थानांतरित कर दिया जाए। कहा गया है कि उक्त भूमि पर यदि बस अड्डा स्थानांतरित हो जाए तो आम यात्रियों को काफी सहूलियत रहेगी क्योंकि रात के समय यात्रियों के लोहिया नगर तक पहुंचने और वहां से वापस आने के दौरान काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।


No comments:
Post a Comment